शिवाकांत महाराज के सानिध्य में भगवामय हुआ यूरोप, पहली बार निकली सनातन यात्रा

शिवाकांत महाराज ने विश्व में सनातन धर्म का बजाया डंका, सनातन यात्रा में प्रवासी भारतीयों के अलावा अंग्रेजों ने भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का किया स्वागत

कानपुर-सुविख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत जी महाराज की पहल विश्व के कई देशों में पांव पसारती जा रही है, यूरोप के नीदरलैंड की राजधानी एमस्टर्डम में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर शिवाकांत महाराज स्वदेश लौटे, तो दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर कानपुर तक कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत महाराज यूरोप के नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में सनातन की पताका फहराने गए थे, नीदरलैंड में प्रवासी भारतीयों की ओर से आयोजित श्री मद भागवत कथा में शिवाकांत के श्री मुख से 7 दिवसीय कथा के दौरान दिए गए संदेश से हर कोई प्रभावित नज़र आया, हर रोज कथा सुनने के लिए अमेरिका, टर्की, बेल्जियम, कनाडा, वा अन्य कई देशों से लोग पंहुचते रहे, और सनातन की शिक्षा भी ली यूरोप की धरती पर पहली बार विशाल सनातन यात्रा भी निकाली गई, सनातन यात्रा में सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों लोगों ने हिस्सा लिया, लॉर्ड हिंदू शिवा टैंपल से निकली सनातन यात्रा, एम्सटर्डम के कई हिस्सों से गुजरी, भगवा ध्वज और श्री राम के उदघोष के बीच यूरोप की धरती पर सनातन यात्रा की झलक पाने को हर कोई बेताब दिखा, प्रवासी भारतीयों के अलावा अंग्रेजों ने भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, सनातन यात्रा में हिस्सा लेने के लिए कई देशों से लोग पहुंचे थे जय श्री राम के उदघोष से गुंजायमान हुआ नीदरलैंड की राजधानी में शिवाकांत महाराज ने निकाली विशाल सनातन यात्रा कई देशों के लोग बने भव्य सनातन यात्रा का हिस्सा यूरोप को भगवामय कर वापस स्वदेश लौटे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत महाराज भगवा ध्वज और श्री राम के उदघोष से गुंजायमान हुआ यूरोप इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर नीदरलैंड में ‘अजय टू योगी ‘ पुस्तक का विमोचन भी किया गया, ब्रह्मश्री आश्रम’ नीदरलैंड के यूरोप प्रमुख स्वामी डॉ दिनेश्वरा नंद महाराज, और अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत जी महाराज और बीजेपी के करीबी विदेशी मित्रों में शामिल रिशु वालिया ने शांतनु द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद