कानपुर-कानपुर के थाना चकेरी पुलिस ने घर मे काम करने वाली महिला मानसी विश्वकर्मा को सोमवार को चन्द्र नगर खलवा थाना चकेरी कानपुर से उसके घर से दबोचा, दरअसल मानसी विपिन सिंह निवासी कालीबाडी हर्जेन्द्र नगर लाल बंगला के घर में घरेलू काम करती थी विगत 2 तारीख की शाम को उसने मौका पाकर अलमारी से सोने का बिस्किट चोरी कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट विपिन ने थाने में करी थी तभी से मानसी लगातार गायब चल रही थी पुलिस ने लगातार कई दिनों तक मानसी को विभिन्न तरीकों से ट्रेस कर सोमवार दोपहर धर दबोचा मानसी विश्वकर्मा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि विपिन सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मकान नंबर 210 कालीबाड़ी हर्जेन्द्र नगर लाल बंगला
थाना चकेरी कानपुर नगर के घर में मै घरेलू काम करती थी उन्ही के घर से दिनांक 2.6.2024 को शाम करीब उनके अलमारी से सोने का बिस्किट चोरी कर लिया था जिसका वजन 924 ग्राम था मानसी के पास से सोने का बिस्किट भी बरामद हो गया है जिसकी मार्किट में कीमत तकरीबन 75 लाख रुपये बताईं जा रही है अभियुक्ता को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अति प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय थाना चकेरी, उपनिरीक्षक आदेश कुमार चौकी प्रभारी चकेरी थाना चकेरी, महिला उपनिरीक्षक यूटी खुशबू थाना चकेरी,
आरक्षी विजेन्द्र थाना चकेरी, आरक्षी संजीव कुमार थाना चकेरी शामिल रहे।
चकेरी पुलिस ने 75 लाख की चोरी में एक महिला को किया गिरफ्तार, सोने का बिस्कुट बरामद
