कानपुर थाना रेल बाजार क्षेत्र के अंतर्गत शिव नारायण सेतु कैंट पुल के नीचे अपराधी बलराम राजपूत शातिर ड्रग माफिया जिसके ऊपर 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
जिसके ऊपर 25000 रू का इनाम भी था जिसकी आज रेल बाजार पुलिस द्वारा मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान बेखौफ अपराधी की गोली थाना प्रभारी विजय दर्शन को लगी लेकिन विजय दर्शन ने पहन रखी थी बुलेट प्रूफ जैकेट थाना प्रभारी बाल-बाल बचे वही शातिर ड्रग माफिया घायल अपराधी को अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया वही मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी ने रेल बाजार पुलिस की टीम की सराहना की और बोले हमारे कमिश्नर का कहना है ही शहर मे कोई भी ड्रग माफिया नही बचेगा कल रेल बाजार पुलिस द्वारा 10 किलो चरस भी पकड़ी गई और सबसे अच्छी बात यह है की हमारी रेल बाजार पुलिस पूरी तरह सुरक्षित है । अपराधी के पास से मौके से एक पिस्टल मोटरसाइकिल बरामद हुई।