बूथों की मतगणना रिपोर्ट तैयार 48 घंटे बाद आंकलन राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा
कानपुर-समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर 43 लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख जोनल फ्रंटल इचांर्जो तथा बूथ रणनीति के सदस्यों की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में आरंभ हुई किसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि 43 लोकसभा क्षेत्र के कैंट आर्य नगर गोविंद नगर सीसामऊ किदवई नगर के 1206 बूथों पर सपा इंडिया गठबंधन को जो वोट मिले हैं उसका आंकलन तैयार हो रहा है उसका पूरा आंकलन तैयार करके 48 घंटे बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने यह भी कहा कि मेहनती पीड़ीए बूथ प्रभारियों का सम्मान किया जाएगा तथा इसके बाद भावी रणनीत की तैयारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि महानगर की समस्याओं के साथ बंद मिले बंद फैक्ट्रियों तथा बढती बेरोजगारी का भी आंकलन कराकर 20 दिन बाद उसकी रिपोर्ट तैयार करके उसे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी जाएगी उसके लिए समित गठित हेतु तैयारी पूरी कर ली गई है बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, अनवर अली मिर्जा, नंदलाल जायसवाल, हाजी अयूब आलम, सत्यनारायण गहरवार, महेन्द्र सिंह, आंनद शुक्ल, संजय निषाद, राजेंद्र जायसवाल, डा.रामू, तौसीफ सिद्दीकी, शादाब खान, जस्वेंद्र प्रताप निषाद आदि लोग मौजूद रहे।