कानपुर-22वीं नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कोलकाता में हुआ जिसमें कानपुर की स्पोर्ट्स एकेडमी के बैनर तले यूथ बालक वर्ग में आर्यन साहू और यूथ बालिका वर्ग में करिशनी सोनी ने स्वर्ण पदक जीत कर अपनी एकेडमी और कानपुर के नाम रोशन किया यूथ पुरुष में रनर अप रहे वेस्ट बंगाल के अयान और यूथ बालिका वर्ग में रनर अप जीता कानपुर की अनुस्मिता श्रीवास्तव ने आल इंडिया डार्ट एसोसिएशन की नेशनल रैंकिंग में आर्यन साहू प्रथम और करिशनी सोनी द्वितीय नम्बर पर काबिज है वहीं गर्ल्स डबल में महिमा गौतम और नेहा गौतम रनर अप रहीं अब जुलाई में होने वाले इंडिया डार्ट्स रैंकिंग में सभी जितने वाले सीधे प्रतिभागी बनेंगे उत्तर प्रदेश डार्ट्स एसोसिएशन के प्रसिडेंट श्रीराम सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम की शुरुआत मेजर जनरल राजेश मोघे ने करी व कोलकाता स्विमिंग क्लब के प्रसिडेंट सिद्धार्थ झुनझुनवाला ने सभी को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई कर
कानपुर की यूथ टीम ने 22वें डार्ट्स नैशनल रैंकिंग चैंपियनशिप 2024 में जीता गोल्ड
