कानपुर-प्रदेश में वर्तमान में बढ़ती गर्मी के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में मर्चेंट चैम्बर हाल में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी कानपुर राकेश कुमार सिंह, कमिश्नरेट कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण तथा चेयरमैन विजय कपूर, आईआईए अध्यक्ष दिनेश बरसिया, फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, आईएमए के एमके सरावगी, हास्पिटल आनर्स एसोशियेसन के एसबी गौर एवं उद्यमी प्रतिनिधि, होटल प्रतिनिधि, स्कूल प्रतिनिधि आदि प्रमुख रूप उपस्थित हुए गोष्ठी का संचालन करते हुए दीपक शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा वर्तमान में बढ़ती गर्मी में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं अग्नि दुर्घटना होने पर सावधानियों एवं आसान इवेकुवेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में अग्नि सुरक्षा उपायों को मानकों के अनुसार उपलब्ध रखने एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) को प्रत्येक जनमानस को घर, प्रतिष्ठान, आफिस में अवश्य रखने, लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया जनपद में स्थापित जलस्रोतों यथा-हाईड्रेन्ट, स्टेटिक टैंक आदि की उपलब्धता के संबंध में समस्त जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा सघन बाजारों, महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर हाईड्रेंट की स्थापना हेतु नगर आयुक्त नगर निगम के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर भेजने हेतु निर्देशित किया गया तथा होटल, स्कूल, नर्सिंग होम तथा महत्वपूर्ण बाजारों मे इवेकुवेशन ड्रिल कराने पर बल दिया गया अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा गोष्ठी में व्यापारिक प्रतिष्ठान, इण्डस्ट्री आदि में प्रवेश मार्ग को अवरोध मुक्त करने, होटल, स्कूल, कामर्शियल प्रतिष्ठानों एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्प्रिंकलर सिस्टम को सदैव कार्यशील दशा में रखने तथा फ़्लैट में लगे एसी व अन्य इलेक्ट्रिकल एप्लाइन्सेजों प्रयोग सावधानी पूर्वक किये जाने तथा समय से सर्विसिंग कराने हेतु सुझाव दिया गया
गोष्ठी का समापन करते हुए पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा इण्डस्ट्रीज एसोशियेशन, नर्सिंग होम एसोशियेशन एवं होटल एशोसियेशन इत्यादि द्वारा भाग लिये गये उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुये गोष्ठी में दिये गये सुझावों का पालन करने हेतु निर्देश प्रदान किया गया उक्त गोष्ठी को सकुशल सम्पन्न कराने में एफएसओ विनोद कुमार पाण्डेय, प्रदीप शर्मा, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कर्नलगंज का विशेष योगदान रहा।