केडीए अधिकारी एवं कर्मचारियों को आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण

फायर सिलेंडर का प्रयोग कैसे करें इसके संबंध में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर-उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देशन मे कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में अग्नि से बचाव कैसे किया जाये इसके संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, प्राधिकरण परिसर में केयर टेकर अनुभाग द्वारा अग्निशमन यंत्र स्थापित कराये गये है, जिसका आपात परिस्थितियों में संचालन किस प्रकार से किया जाये, इस हेतु मोहित शुक्ला एवं संजय शुक्ला द्वारा फायर सिलेंडर के प्रयोग के संबंध में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया मोहित शुक्ला एवं संजय शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण के समय यह बताया गया कि आग लगने पर किसी भी दशा में घबराकर इधर-उधर न भागे एवं फायर सिलेण्डर में लगे हुए सेफ्टी पिन को निकालकर इसका प्रयोग करें इस प्रयोग करते समय विशेष रूप से हवा का ध्यान रखना होगा बिजली से होने वाले शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने हेतु पानी का इस्तेमाल न किया जाए प्रशिक्षण के दौरान उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण मदन सिंह गर्ब्याल के अतिरिक्त सचिव, शत्रोहन वैश्य, नगर नियोजक, मनोज कुमार, विधि अधिकारी, एसबी राय सहित प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद