कानपुर-जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर के पैथोलॉजी विभाग में रीनल बायोप्सी विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन डा० राम नवल राव (प्रोफेसर) एसजीपीजीआई लखनऊ के द्वारा लिया गया डा० राम नवल राव ने किडनी बायोप्सी की जॉच के विभिन्न प्रकार एवं किडनी की बीमारियों की पहचान करने के लिए पीजी छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण गुरुमंत्र सिखाए पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा० महेन्द्र सिंह ने बताया कि शीघ्र ही पैथोलाजी विभाग में एसजीपीजीआई के सहयोग से रीनल बायोप्सी की जॉच प्रारम्भ की जायेगी, जिससे रोगियों को लखनऊ नहीं जाना पडेगा तथा कानपुर में ही उच्चचिकित्सा सुविधा मिल पाएगी शीघ्र ही विभाग में इम्यूनो फ्लोरेंस की सुविधा आरम्भ होगी कार्यक्रम का शुभारंभ जीएसवीएम मेडिकल कालेज की उप प्रधानाचार्य डा० रिचा गिरी ने किया इस उपलक्ष्य पर डा० कफील अख्तर आचार्य जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज, एएमयू अलीगढ विशेष अतिथि थें विभाग के समस्त संकाय सदस्य डा० सुमन लता वर्मा आचार्य, डा० लुबना खॉन आचार्य, डा० नीलिमा वर्मा आचार्य, डा० चयनिका काला सह आचार्य एवं डा० योगेन्द्र नारायन वर्मा सह आचार्य, डा० नीतू पुरूवार सहायक आचार्य, डा० गरिमा शर्मा सहायक आचार्य, डा० रेखा गर्ग सहायक आचार्य एवं डा० आशीष कनौजिया सहायक अचार्य एवं पैथोलाजी विभाग के समस्त एसआर एवं जेआर उपस्थित रहें
जीएसवीएम मेडिकल कालेज में रीनल बायोप्सी विषय पर गेस्ट लेक्चर का हुआ आयोजन
