कानपुर-साइबर अपराधियों के खिलाफ कानपुर साइबर पुलिस की लड़ाई, महिला को सोशल मीडिया से किया बदनाम, पुलिस ने दिखाया उसका अंजाम व्यापार के झगड़े का बदला लेने के लिए इंस्टाग्राम को बनाया हथियार साइबर क्राइम सेल ने जांच करके उठाया पर्दा व्यापार में लेन-देन के विवाद को लेकर महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी अपत्तिजनक फोटो अपलोड करके आवेदिका व परिजनों से गाली गलौज की गई जानकारी होते ही महिला ने साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई साइबर क्राइम व थाने की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को दबोचा, पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसमें व्यापार के झगड़े का बदला लेने के लिए घाटमपुर निवासी रोहित ने महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड की थी फर्जी आईडी में अपत्तिजनक फोटो अपलोड कर आवेदिका व उसके परिजनों से गाली-गलौज किया जा रहा था इस हरकत का खुलासा क्राइम ब्रांच की साइबर टीम द्वारा किया गया, घटनाक्रम के अनुसार जूही निवासी महिला द्वारा साइबर क्राइम थाने पर शिकायत की गई थी उनके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक न्यूड एडिटेड फोटो अपलोड की गई है शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में थाना जूही पर अभियोग भी पंजीकृत कराया गया था साइबर क्राइम सेल द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही शुरू की गई एवं शीघ्रता से अभियुक्त रोहित पुत्र पप्पू निवासी नौबस्ता पश्चिम घाटमपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाले अभियुक्त को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
