हर दल के जनप्रतिनिधि को रहती अपनी कुर्सी और ताज की चिन्ता, भीषण गर्मी में क्षेत्रवासी झेल रहे हैं भीषण जलसंकट
कानपुर-रेल बाजार क्षेत्र के गार्डेन नंबर 6 मे पिछले कई वर्षो से पानी की टंकी खराब पड़ी हुई है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है क्षेत्रीय लोगो का कहना है वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं मजबूरी वश दूर-दूर से पानी लाकर क्षेत्रवासी अपना काम चलाते हैं लोगों का यह भी आरोप है कि पानी की टंकी खराब होने के कारण कुछ लोग कब्जा जमाने की फिराक में हैं लोगों का यह भी कहना रहा कि जनप्रतिनिधि चाहे कांग्रेस का हो या भाजपा का काम करने का तरीका सबका एक ही होता है क्योंकि जनता की समस्या तो चुनाव के पूर्व ही दिखाई देती हैं जीतने के बाद सब अपना ही भला करते हैं बात करें कैंट बोर्ड की तो पानी की टंकी में लगी हुई खराब ट्यूबवेल को कैंट बोर्ड द्वारा ठीक करने की आदेश दे दिये गये हैं इसके बाद भी खराब ट्यूबवेल को बनवाया नहीं जा रहा है इसका कारण एक यह भी हो सकता है कि क्षेत्रीय सभासद निहालचंद गुप्ता का निधन हो चुका है और चार माह बीत जाने के बाद भी उपचुनाव नहीं हुआ है मृतक सभासद ही सभासदी चला रहे हैं बताते हैं कि मृतक का पुत्र कैंट बोर्ड में ठेकेदारी भी करता है बहरहाल मामला चाहे जो हो, पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है जबकि चढ़ते पारे के बीच भीषण गर्मी में जल ही जीवन है, वह भी लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इससे यह साफ हो जाता है कि चाहे जनप्रतिनिधि हों या अधिकारी, किसी को भी जनता की कोई चिन्ता नहीं है