कानपुर इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनत इंडोसर्जन्स एसोसिएशन ऑफ सर्जनस ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश कानपुर सर्जिकल क्लब व शिवानी हॉस्पिटल, कानपुर के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय स्तर की द्विदिवसीय कांफ्रेंस व कार्यशाला का 25-26 मई, 2024 को होटल DNG ग्रांड, कानपुर में आयोजन किया गया जिसमे दूरबीन विधि द्वारा पित्ताशय के सुरक्षित व सफत ऑपरेशन के विषय में देश के सुप्रसिद्ध तप्प्रोस्कोपिक शल्य चिकिलसकों ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने लोगों में होने वाली पित्ताशय की विभिन्न तरह की बीमारियों, जटिलताओं व उसमे होने वाली ऑपरेशन से सम्बंधित जटिलताओं से बचाव तथा दूरबीन से सुरक्षित ऑपरेशान की उकनीकी बारीकियों के विषय में अपने अनुभवों व कुशलता को साझा किया।
कानपुर सर्जिकल क्लब के चीफ पैट्रन, एसोसिएशन ऑफ सर्जनस ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि भारत वर्ष में पित्ताशय कि पधरी 6% आबादी में पाई जाती है जिसमे महिलाओं में पथरी कि समस्या पुरुषों की अपेक्षा 3 गुना अधिक है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। गर्भ निरोधक पिल्स का सेवन, अनियमित खान पान व दिनचर्या, मेटाबोलिक सिंड्रोम, डाइबिटीज, लिवर की बीमारी, मोटापा व तेजी से कंजन को कम करने से पपरी की समस्या बढ़ रहीं है। बिना बच्चे के स्त्रियों कि तुलना में बच्चे वाली महिलाओं में पथरी ज्यादा होती है।
कांफ्रेस के पहले दिन डॉ. मिश्रा द्वारा कानपुर व आस पास के जिलों से आये हुए शल्य चिकित्सकों एवं मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के रेसिडेंट्स को एंडोट्रेनर्स की सहायता से प्रशिक्षित किया गया व प्रतिभागियों को इ-पोस्टर व किंज प्रतियोगिता के द्वारा अपने शल्प कौशल व प्रतिभा को साझा करने का भी बेहतरीन अवसर दिया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ शिवांशु मिश्रा ने बताया कि 2 दिन चलने वाले इस सम्मलेन में देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लेप्रोस्कोपी के अनुभवी सर्जन डॉ. अमित अग्रवाल डॉ. समीर कुमार, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. तरूण मित्तल, डॉ. गन्त्री भास्कर राव डॉ इशांत चौरसिया, डॉ. करन रावत, डॉ. सतीश मिढ़ा, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ दीप गोयल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा आदि के दूरबीन विधि से पित्ताशय के ऑपरेशन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने पर व्याख्यान दिए जायेंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन दूरबीन विधि द्वारा पित्ताशय से संबंधित जटिल केसों की सर्जरी का सजीव प्रसारण शिवानी हॉस्पिटल से होटल DNG ग्राह, कानपुर में प्रतिभागियों के लिए किया जाएगा जिसमे डॉ शिवकांत मिश्रा, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. सुभाष अग्रवाल व डॉ तरुण मित्तल 4K लेप्रोस्कोपी व रोबोटिक सर्जरी द्वारा पित्ताशय के सामान्य व
जटिल ऑपरेशन की सुरक्षित तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन IAGES के अध्यक्ष डॉ. सुभाष अग्रवाल, प्रेजिडेंट इलेक्ट डॉ. सतीश मिदर कोषाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी शर्मा, कन्वेनर डॉ दीप गोयल, UPASI के अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल कानपुर सर्जिकल क्लब के अध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल, आयोजन सचिव डॉ शिवांशु मिश्रा एवं कानपुर सर्जिकल क्लब के चीफ पेट्न हों शिवाकांत मिश्रा द्वारा किया गया जिसमे वक्ताओं ने पित्ताशय की दूरबीन के द्वारा ऑपरेशन में होने वाली जटिलताओं के प्रति जीरो टॉलरेस (शून्य सहिष्णुता) के संकल्प को दृढ़ता पूर्वक अपनाने का सन्देश
दिया। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शहर व देश के विभिन्न भागों से आये १५० शल्य चिकिसकों ने हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के सार्यकात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमें हॉक्टर्स द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं एवं देश के कर्मठ व ख्यातिलब्ध शल्य चिकित्सकों का सम्मान कानपुर सजिंकत क्लब द्वारा किया गया ।