केमिकल फैक्ट्री गेट पर कर्मचारी का शव रख परिजनों ने किया प्रदर्शन

– फैक्ट्री मालिक व मैनेजर पर लगाया जबरन काम करने का आरोप
कानपुर नगर, थाना फजलगंज क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया स्थित एक के केमिकल फैक्ट्री के गेट पर, फैक्ट्री कर्मचारी का शव रख कर्मचारी के परिजनों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की तथा फैक्ट्री के मालिक व मैनेजर पर कर्मी से अस्वस्थ होने की अवस्था मे भी काम करवाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी प्रकार हंगामा कर रहे लोगो को किसी प्रकार शांत कराया। जानकारी के अनुसार फजलगंज स्थित आर एल केमिकल फैक्ट्री में ड्राइवर पर पर बीते 30 वर्षों के कार्यरत कर्मचारी राम जीवन पाल की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। कर्मी के मृत्यु की सूचना पर मृतक कर्मी के परिजन था गांव वाले फैक्ट्री पहुच गए और कर्मी के शव को फैक्ट्री के गेटपर रख हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग शुरू करदी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करने का प्रयास शुरू किया। मृतक के भाई राम सिंह ने अत्य की फैक्ट्री मालिक विवेक गुप्ता एवं मैनेजर सीमित यादव उनके भाई के अस्वस्थ होने की अवस्था मे जबरन डरा धमकाकर काम काट रहे थे, जिससे उनकी मौत हो गई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद