कानपुर
– वरिष्ठ अधिवक्ताओ का स्वागत कर मनाया बुद्ध जन्मोत्सव
कानपुर नगर, कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पी एन भल्ला जी के यहां पुत्र सुनील कुमार भल्ला ने भगवान बुद्ध जन्मोत्सव के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओ पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन सी के सर्राफ भानु प्रताप द्विवेदी देवी अरविंद दीक्षित देवी प्रसाद त्रिपाठी एस के शुक्ला बी एल गुप्ता जितेंद्र शुक्ला संजीव कपूर अखिलेश कुमार भगवती जोशी शरद मिश्रा अनिल द्विवेदी रज्जन गुप्ता शिवम गंगवार कान्ति अवस्थी राजेश निगम इंद्रेश मिश्रा उबैदुर रहमान राकेश सिद्धार्थ आदि का पटका और माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि हम सबको भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने से अधिवक्ता कल्याणकारी कार्यों को और गति मिलेगी। भगवान बुद्ध के दिखाए रास्ते पर चलने से सर्व समाज की भी दिनोदिन उन्नति होगी । अंत में मिस्ठान वितरण किया गया।