मुरारीलाल जैसा नही कोई समाजसेवी धनीराम पैंथर

विवाह समारोह मे धनीराम पैंथर ने जमकर की मुरारीलाल अग्रवाल की सराहना

सामूहिक विवाह हेतु तीन लाख रूपए सहयोग राशि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा की गई प्रदान

कानपुर-समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित बौद्ध धम्म संस्कार सर्व जातीय सामूहिक वैवाहिक समारोह मोतीझील लॉन नंबर-3 में धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह समारोह में मेले जैसा माहौल नजर आया यहां 63 जोड़ो के विवाह को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी इस मौके पर मोतीझील लॉन नंबर-3 भी दुल्हन की तरह सजी-धजी अपनी खूबसूरती पर इठला रही थी वर-वधू -जनाती-बराती को शहनाई व तबले की तान मंत्रमुग्ध कर रही थी चार कतार में बैठे जोड़ो को देखने व उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने के लिये अनेकों हास्तिया मौजूद थीं वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध उपासक प्रेमी बौद्ध के संग मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल चेयरमैन एमएलए ग्रुप का धनीराम पैंथर एवं संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया इसके उपरांत वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा गौतमबुद्ध व डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्जित कर माल्यार्पण किया गया तदोपरांत प्रेमी बौद्ध द्वारा बुद्ध वन्दना, त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ कराया गया अपने मन्त्रोचारण एवं वर-वधू को एक दूसरे को आदर-सम्मान परिजनों का आदर कभी भी धम्म के विरुद्ध आचरण न करने की शपथ दिलाई गई तथा वर-वधू द्वारा एक दूसरे को जयमाल डाल कर वैवाहिक कार्यक्रम की रस्म निभाई गई वर-वधुओं के गले में जयमाल पड़ते ही समूचा मोतीझील बौद्धमय हो गया भगवान गौतम बुद्ध की दया हो के नारों से उत्सव स्थल गूंज उठा यहां उपस्थित जनसमुदाय का भी भव्य स्वागत किया गया ठंडा पेय जल, कोल्ड ड्रिंक, चाऊमीन, चाट एवं स्वादिष्ट भोजन का भी लोगों ने आनंद लिया इस वैवाहिक समारोह में अनेकों अर्न्तजातीय तथा विकलांग जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ उपस्थित जन समूह द्वारा वर-वधुओं पर फूल वर्षा कर उन्हें शुभ आशीर्वाद दिया गया विवाह उपरांत पैंथर सहित अनेकों युवक तथा युवतियों द्वारा डीजे पर जमकर डांस किया गया वैवाहिक मंच का संचालन विजय सागर, एडवोकेट आकाश सिंह बादल एडवोकेट, राधेश्याम भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया अंत में मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल सभी वर वधु को आशीर्वाद देकर 1100 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई और अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मेरा सम्मान किया गया है मैं सदैव इनका आभारी रहूंगा और आगे भी संस्था के लिए जो भी सहयोग होगा उसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा आपको बताते चलें कि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन हेतु तीन लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है जिसका संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद दिया गया वैवाहिक समारोहों कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता अध्यक्ष राष्ट्रीय वैश्य चेतना मंच, विजय कपूर चेयरमैन दादा नगर इण्डस्ट्रीयल एरिया, राजाराम पाल पूर्व सांसद, अमिताभ बाजपेयी, सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, पास्टर जितेन्द्र सिंह, तौफीक अहमद (साजिद सर) आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद