बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा नहीं आने वाली, गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने साधा निशाना

बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा नहीं आने वाली, गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने साधा निशाना
जे न्यूज
कानपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी ताबड़तोड़ जनसंपर्क, रैली कर जनता को साधने में जुटे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को कानपुर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने कांग्रेस, आप और सपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा नहीं आने वाली. वहीं अग्निवीर योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मंच से कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. आरएसएस और बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. पूरे देश में कुछ ही लोग हैं जिनके पास पूरे हिन्दुस्तान का पैसा रखा हुआ है. नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है।

गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा शनिवार को सबसे पहले शाम 5:30 बजे पनकी नहर छोटा हनुमान मंदिर में दर्शन किए। दर्शन करने के बाद वह लोगों से मिले और वर्तमान में कानपुर लोकसभा सीट से सांसद की खामियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के वकत वोट मांगने आते है, उसके बाद वह क्षेत्र में दिखते भी नहीं है। फिर शाम 6:30 बजे वह नौबस्ता के दामोदर नर स्थित शिवम आइस्क्रीम फैक्ट्री के पास सपा के कार्यकर्ताओं से मिले। जहां उन्होंने कार्यकर्ता और लोगों से बातचीत कर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की। साथ ही कांग्रेस, सपा और आप पार्टी में हुए वादों को भी गिनाने को कहा। इसके बाद वह शाम 7:30 बजे बर्रा-2 80 फिट रोड आश्वी हॉस्पिटल के सामने कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को 150 सीट से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली, इसलिए बीजेपी चाहे कितने भी दावे कर ले 150 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगी। 22-25 उद्योगपतियों का पैसा नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है, हमारी सरकार बनेगी तो जितना अमीरों का माफ हुआ है हम गरीबों का लोन माफ करेंगे. हमारी सरकार आएगी तो साल का एक लाख और महीने का 8500 रुपए उसके बैंक खाते में कांग्रेस पार्टी डालेगी। इसके बाद रात आठ बजे श्याम नगर गिरिजा नगर लैंडमार्क फैक्ट्री के बगल में युवजन समाज के लोगों से भेंट किए। फिर केशव नगर आवास विकास-1 रासा गार्डेन् दुर्गा लॉन के पीछे एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद रात आठ बजे साकेत नगर निकट टेलीफोन एक्सचेंज गहोई भवन डब्लयू-1 और सीआर पैलेस निकट मां महियर लॉन बनपुरवा रोड पिपौरी में विवाद समारोह में पहुंचे। फिर रात दस बजे गोविंद नगर निरकारी चौराहा करन गेस्ट हाउस और काकादेव हितकारी नगर में विवाह समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नवदंपति को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राम प्रकाश शास्त्री, युवजन महासभा नगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी, युवजन महासभा नगर महामंत्री अजय श्रीवास्तव्र, जे पी द्विवेदी, कप्तान सिंह सेंगर, संजीव मिश्रा, कुंज बिहारी दीक्षित, दिनेश कुमार त्रिपाठी, अब्दुल अजीम, नीरज पांडे, रवि व हमजा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद