कानपुर इंडिया गठबंधन के लोकसभाप्रत्याशी आलोक मिश्रा के चुनाव अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर द्वारा जिला मुख्यालय तिलक हाल में इंडिया गठबंधन मे शामिल कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, आप कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया , सीपीएम , सीपीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक के उपरांत सांप्रदायिक सौहादऔर भाईचारा के प्रतीक होली मिलन का आयोजन किया इसमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने आजीवन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सुख-दुख और हर स्थिति में साथ देने का संकल्प लिया।अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने की कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष फजल महमूद सीपी आई एम के नगर मंत्री अशोक तिवारी आप पार्टी के श्री मदन भाटिया, पूर्व सांसद सुभा सिनी अली, उ. प्र .कांग्रेस के उपाध्यक्ष / पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी,विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सुहैल अंसारी पूर्व विधायक नेकचंद पांडे , पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल मन्नान श्रमिक नेता पी एस बाजपेई करिश्मा ठाकुर दिलीप बाजपेई आदि ने विशेष रूप से संबोधित किया ।
गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने सभी को विश्वास दिलाया वह हर तरीके से कार्यकर्ताओं पार्टी ही नहीं बाकी गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओ के सुख दुख के सदैव भागीदारी रहेंगे
वह सब एकजुट होकर इस चुनावी रण में जुटे र्और इंडिया गठबंधन को विजई बनाएं।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष श्री फजल महमूद ने आह्वान किया कि हमें हर तरीके से गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाना है और हमारे सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता मजबूत है और हमारे पास सीधे अखिलेश यादव का संदेश आया है कि हमें एक जुट होकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री आलोक मिश्रा को जिताना है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी के सचिव अशोक तिवारी ने ही वार्ड स्तर पर अभियान चला कर गठबंधन प्रत्याशी को विजई बनाने और साथ-साथ मीटिंग में अपनै भी कार्यकर्ताओं कीसहभागिता करने का आह्वान किया शहर अध्यक्ष नौशाद आलम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और उत्साह के प्रति आभार सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मृति सप्ताह आज से शुरू हो चुका है और आपसे 14 तारीख तक आयोजन होगासभी कार्यकर्ता क्षेत्रों में गोष्ठियों और दलित नेताओं और मलिन बस्तियों में संपर्क अभियान में जुट जाय उन्होंने पार्टी से आए कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया
अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेताओं ने एक दूसरों को गले लगा कर गुलाल लगाया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ठंडाई के साथ स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी लोगों ने एक दूसरे को ठंडाई, गुजिया और समोसा खिलाकर आपसी स्नेह व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन दिलीप शुक्ला ने किया और धन्यवाद लल्लन अवस्थी ने दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर के जगत ,महेश दुबे टंडन ,जावेद जमील उस्मानी,पदम मोहन मिश्रा,मनीष बाजपेई, के के बाजपेई,रामस्वरूप तिवारी, संजीव मिश्रा, संजय मिश्रा,सैमुअल लकी सिंह, पार्षद अमीम खां,शिव बालक दुबे,दीपक मिश्रा, डा संतोष त्रिपाठी, राज लक्ष्मी सिंह, अर्चना निषाद,प्रदीप निगम, शकील मंसूरी, राजेश सिंह गुलाब सिंह राजीव द्विवेदी नरेंद्र चंचल, प्रभात मिश्रा नीरज तिवारी अशोक केसरवानी अनिल अवस्थी सलमान खान हिमांशु मिश्रा नागेंद्र सिंह ,राजू कश्यप निजामुद्दीन खां, विशेष रूप से शामिल हुए।
चुनाव को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने करी अहम बैठक
