पुलिस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में परीक्षा देने शहर आये युवक

स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़-भाड़ के कारण व्यवस्था हुई धडाम, सडकों पर भी साधन तलाशते दिखे युवक

कानपुर-उत्तर प्रदेश में 60,244 पदो पर सिपाही नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती के लिए शनिवार को परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाऐ की गयी थी यह परीक्षा 75 जिलो के 2385 सेंटर पर कराई जा रही है। कानपुर में भी इस परीक्षा को देने लाखो युवक आये। रेलवे स्टेशन, बस स्टाॅप पर शुक्रवार की शाम से ही युवको की भीड दिखनी शुरू हो गयी थी। जहां शहर आने वाले युवक थे तो वहीं शहर से बाहर सेंटरों पर जाने वाले युवकों की भी बडी संख्या थी। शनिवार की सुबह सेंट्रल पर अभ्यर्थियों की भारी भीड देखने को मिली, जिन्हे संभालना मुश्किल हो गया था प्रदेश पुलिस की भर्ती के लिए कई जिलों से युवक कानपुर आये थे पुलिस भर्ती उत्तर प्रदेश की परीक्षा शनिवार को पहले दिन दो पालियों में कराई गई शनिवार की सुबह से ही भारी संख्या में इस परीक्षा को देने वाले युवक सेंट्रल पहुंच गये युवकों की भारी भीड के चलते सारी व्यवस्था फेल हो गई। वहीं दो युवको में आपसे में जलकर लात-घूसें भी चले। इसके अलावा झकरकटी बस अडडा, टाटमिल चैराहा, गोल चैराहा, रावतपुर आदि स्थानों पर भी बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की बडी संख्या सडकों पर दिखाई दी। समय पर अपने सेंटर पर पहुंचे ने के लिए परीक्षार्थी साधन पाने के लिए प्रयासरत रहे तो लोगों से अपने गंतव्य की जानकारी लेते दिखाई दिये बतातेें चले कि उत्तर प्रदेश सिपाही नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही है। 60,244 पदो के लिए 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शनिवार को प्रथम और द्वितीय दोनो पालियों में अभ्यर्थियों ने परीक्षाऐ दी रविवार को भी दो पालियों में 1204361 तथा 1204360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में यूपी के अलावा भी अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें बिहार, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा पंजाब के अभ्यर्थी भी सम्मिलित है परीक्षा के लिए बनाये सेंटरों पर कडी व्यवस्था की गई परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए हर केंद्र पर एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के जवानों का पहरा रहा साथ ही मुख्य चैराहो पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस तैनात रही 1000 से ज्यादा क्षमता वाले परीक्षा केंद्रो पर एसीपी तेनात रहे। जेसीपी ने बताया कि पेपर, पेंसिल बाॅक्स, कैलकुलेटर, वाॅटेल, चश्मा, ज्वेलरी या खाने पीने की चीजों के साथ पेन, चाबी, घडकी, मोबाइल पर प्रतिबंध रहा।

कोचिंग मंडी में रही एसटीएफ सक्रिय : पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वालों पर इस बार एसटीएफ ने जबरदस्त शिकंजा कसा है। एक दिन पूर्व ही यूपी के एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश को प्रदेश पुलिस में एडीजी एलओ बनाया गया तो चंद घंटे बाद ही प्रदेश भर की एसटीएफ यूनिट सक्रिय हो गयी। कानपुर लखनऊ यूनिट ने मिलकर सबसे पहले काकादेव की कोचिंग मंडी में अपने मुखबीर सक्रिय किये। इसके अलावा सभी परीक्षा केन्द्रो के व्यवस्थापकों की जानकारी जुटायी। पुलिस सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसारी परीक्षा से पहले शहर के कई होटलों, कोचिंग मंडी समेत दस हजार से ज्यादा लोगों के नम्बर सर्विलांस पर अलग अलग स्तर पर लिये गये है इसका नतीजा यह रहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी नहीं हो सकी। हालाकिं कानपुर में देर शाम तक करीब 6 साल्वर अलग अलग परीक्षा केन्द्रों से पकड़े गये जिसमें से चार कल्याणपुर, पनकी में पकड़े गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद