जाजमऊ का सीईटीपी, एसटीपी सवा छः सौ करोड की लागत का एशिया का सबसे बडा ट्रेनरी सेक्टर ट्रीटमेंट प्लांट : गजेन्द्र सिंह शेखावत
कानपुर-मंत्री जल शक्ति विभाग भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत व मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जाजमऊ सीईटीपी, एसटीपी का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे निरीक्षण के पश्चात मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने माँ गंगा के सामने यह संकल्प व्यक्त किया था की माँ गंगा की अविरलता व निर्मलता सुनिश्चित कराई जाएगी माँ गंगा को अविरल व निर्मल बनाने के लिए पिछले 10 दशकों से जो आधी-अधूरी तैयारी से प्रयास किए गए थे उनका सार्थक परिणाम नहीं आया प्रधानमंत्री ने कहा कि माँ गंगा ने मुझे अपनी सेवा का अवसर प्रदान किया प्रधानमंत्री के नेतृत्व में माँ गंगा की अविरलता व निर्मलता सुनिश्चित कराने के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया और पिछले लगभग 09 साल एलाउसमेंट से लेकर अब तक व निरंतर किए गए कार्य लगभग 30 हजार करोड़ से ज्यादा लागत के पानी के शोधन व इन्फ्रास्ट्रक्चर गंगा नदी की सहायक नदियों पर इस तरह से इन्फ्रास्ट्रक्चर वेटलेन्ट का कन्जरवेशन, गंगा नदी के पूरे ईको सिस्टम को सुधारने के लिए समन्वित प्रयास नमामि गंगे मिशन के तहत हुए कानपुर के इस परिदृश्य को देखकर निश्चित रूप से नमामि गंगे मिशन सफल हुआ है, इस पर मोहर लगाई जा सकती है कार्य के प्रारम्भ में जब माँ गंगा की अविरलता व निर्मलता के सम्बन्ध में प्रश्न चिन्ह खड़े किए जाते तब कानपुर का सीसामऊ नाला इसका पिक्चर, व्यूजवल दिखाया जाता था, लेकिन आज वो सीसामऊ का नाला जो 14 करोड़ लीटर पानी रोज गंदा सीवरेज का गंगा में छोड़ता था, आज वो एक पिकनिक स्पाट जैसा बन गया है कानपुर लेदर इण्ड्रस्टी विश्व विख्यात है लेकिन प्रापर ट्रीटमेंट प्लांट न होने के कारण जो पुराना ट्रीटमेंट प्लांट था वह 09 एमएलडी का था, उसकी शिथिलता के चलते यहाँ उद्योगों को सरकारों ने न्यायालयों ने आधे-अधूरी क्षमता से चलाने के निर्देश दिये थे या बन्द कर दी गई थी ये पुराना ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रापर तरीके से ट्रीट नही कर पा रहा था लगभग सवा छः सौ करोड की लागत का एशिया का सबसे बडा ट्रेनरी सेक्टर का ट्रीटमेंट प्लांट प्रधानमंत्री के आर्शीवाद से कानपुर में बना, जिसमें 20 एमएलडी पानी को ट्रीटकर और उसको विश्वस्तरीय जो मानक है उस मानक में पानी को लाकर के और बाद में इससे निकलने वाले पानी को खेतो में सिंचाई के लिये भेजा जा रहा है जहां पहले ट्रीटमेंट प्लांट न होने से जो जहरीला पानी टेनरी से जाता था वो जहरीला पानी गंगा में जाने से जलीय जीवन बिल्कुल समाप्त हो गया था कानपुर में ऐसा कहा जाता था कि यदि गंगा में हाथ की अंगुलियों को डालकर निकालो तो उसका रंग बदल जाता है। नदी में रहने वाले जीव का यहां रहना सम्भव नही था प्रधानमंत्री के प्रयासों से माँ गंगा की अविरलता व निर्मलता जिस प्रकार स्थापित हुयी है मैं गर्व से कह सकता हूँ कि 2025 तक गंगा नदी में एक बूंद अशुद्ध जल नही गिरेगा, कुम्भ आने तक यह परिस्थति कर देंगे, कुम्भ आने वाले श्रद्धालु माँ गंगा के अविरल व निर्मल जल से स्नान कर सकेंगे