*दिनांक-* 12 फरवरी 2024
*👉ऑपरेशन विजय की कार्ययोजना जन-जन तक पहुंचाने हेतु योद्धा व समाजसेवी सम्मेलनो का सिलसिला जारी, जालौन में हुआ बड़ा सम्मेलन*
*👉ऑपरेशन विजय जालौन सम्मेलन में पदाधिकारियों ने सामाजिक बुराइयां मिटाने एवं सर्व समाज के पीड़ितों को निशुल्क न्याय दिलाने की भरी हुंकार*
*👉ऑपरेशन विजय जालौन सम्मेलन में सैकड़ो योद्धा एवं पदाधिकारी हुए शामिल, ऑपरेशन विजय की कार्य योजना पर हुई विस्तृत चर्चा*
*👉ऑपरेशन विजय जालौन महा सम्मेलन में पदाधिकारी में दिखा जोश, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के लगे नारे*
ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) की देश व समाज हितार्थ कार्य योजना को जन-जन तक पहुंचाने हेतु ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी ने एक विशेष अभियान चला रखा है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश में लगातार सम्मेलन किया जा रहे हैं। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जालौन में ऑपरेशन विजय योद्धा एवं समाजसेवी सम्मेलन ऑपरेशन विजय जालौन के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह सिंगर के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरिजन सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य) द्वारा की गई।
ऑपरेशन विजय जालौन महासम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय जालौन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ऑपरेशन विजय जालौन के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर के संघर्ष एवं समाज हितार्थ कार्यों की सराहना करते हुए कहा, कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार ऑपरेशन विजय की समाज हितार्थ कार्य योजना जन जन तक पहुंचाने हेतु हम सभी पदाधिकारियों ने ना सिर्फ संकल्प लिया है, बल्कि तन मन धन से इस पर काम भी कर रहे हैं, उसी का परिणाम है, कि ऑपरेशन विजय के उत्तर प्रदेश में 13- 13 जिलों में सम्मेलन किए जा रहे हैं।
साथ ही ऑपरेशन विजय जालौन पदाधिकारियों ने सम्मेलन में आए योद्धाओं, पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों से कहा कि आप निसंकोच व निडर होकर समाज हित में कार्य करें, ऑपरेशन विजय आपकी हर समस्या के लिए दिल से आपके साथ खड़ा है, और भविष्य में खड़ा रहेगा।
वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि ऑपरेशन विजय गरीब, असहाय, निर्बल, व्यक्तियों को शासन , प्रशासन से न्याय दिलाने के लिए पूर्ण आश्वासन देता है, जिसके लिए ऑपरेशन विजय जालौन से जुड़े सभी पदाधिकारियों के 24 घंटे दरवाजे खुले हैं, वहीं ऑपरेशन विजय का मुख्य कार्यालय इस पर पूरी तरह तत्पर है व ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय में शनिवार और रविवार को आम जनता की समस्याओं पर किसी भी स्तर से निशुल्क कार्य किया जाता है, जो जग जाहिर है।
ऑपरेशन विजय सम्मेलन में पूर्व योद्धाओं को प्रमाण पत्र एवं हाथ की घड़ियां भेंट की गई व सम्मेलन में ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ एवं नए पदाधिकारी को फूल मलाई पहनाकर उनका स्वागत भी किया गया।
सम्मेलन में शामिल होने वाले वाले प्रमुख लोगों में राम प्रताप सिंह सेंगर जिलाध्यक्ष जालौन, गोपीचरन निषाद व्यवस्था मंत्री, राहुल त्रिपाठी नगर कोषाध्यक्ष, अखिलेश कुमार एडवोकेट जिला न्याय प्रकोष्ठ, प्रमोद कुमार नगर महामंत्री, भगवती प्रसाद जी, सुनील सिंह, शिवभवन मौर्य, गनेश कोस्टा, टिंकू कोस्टा, हरिजन सिंह ,नत्थू सिंह, डा0 राजपाल ,संतोष यादव, मुकेश चौहान सहित भारी संख्या में ऑपरेशन विजय योद्धा पदाधिकारी, समाजसेवी एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
*शिवम कुमार (मीडिया प्रभारी)*