कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे हृदय से संबंधित बीमारियों का केंद्र का नवीनीकरण किया गया
आईपीएस उपयुक्त पुलिस तेज स्वरूप सिंह के द्वारा फीता काट
शुभारंभ किया गया
जे न्यूज़ इंडिया संवाददाता
कानपुर ।
कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल टाटमिल कानपुर जो वर्ष 2011 में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विभिन्न सेवाएं मरीज के लिए बेहतर से बेहतर प्रदान कर रहा है वर्तमान में कैथलैव का (हृदय से सम्बंधित बीमारियों का केंद्र) का नवीनीकरण किया गया जिसका उद्घाटन आज तेज स्वरुप सिंह आई पी एस.) उपआयुक्त पुलिस कानपुर पूर्वी कमिशनरेट कानपुर नगर के फीता काट दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ राव सोमेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम से कैथलैव के नवीनीकरण के सन्दर्भ में पुछा तो डॉ राव सोमेन्द्र सिंह ने बताया की हमारे कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एक कैथीराइजेशन प्रयोगशाला, जिसे आमतौर पर कैथ लैब के रूप में जाना जाता है, एक अस्पताल या क्लिनिक में एक परीक्षा कक्ष है कैथीटेराइजेशन लैब, जिसे आमतौर पर कैथ लैब के रूप में जाना जाता है, एक अस्पताल क्लिनिक या डायग्नोस्टिक सेंटर में एक परीक्षा कक्ष है जहा कई प्रकार के परीक्षण और प्रक्रियाए जैसे एस्लेशन एजियोग्राम, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर का आरोपण आदि किए जाते हैं। हालाँकि, कैथ लैब कोई ऑपरेशन थिएटर नहीं है। हृदय बाईपास ऑपरेशन जैसी हृदय सर्जरी सामान्य एनेस्थीसिया के तहत ऑपरेशन थिएटर में की जाती है। जबकि कैथ लैब में मरीज जाग रहे होगे और प्रक्रियाओं के दौरान सामान्य एनेस्थीसिया के तहत नही होगे। एक कैथ लैब का प्रबंधन आमतौर पर विभिन्न विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा किया जाता है ।जिनका नेतृत्व एक हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा। कार्डियक कैथीटेराइजेशन कुछ प्रकार के हृदय रोगों के निदान और उपचार के लिए की जाने वाली एक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के दौरान कैथेटर नामक एक पतली लबी ट्यूब को धमनी या नस या कमर में डाला जाता है। फिर इसे रक्त वाहिकाओं के माध्यम से हृदय तक पहुंचाया जाता है। कार्डिएक कैथीटेराइजेशन कुछ हृदय संबंधी समस्याओं जैसे कोरोनरी एंजियोप्लास्टी और कोरोनरी स्टेटिंग के इलाज के रूप में भी काम करता है। सक्षेप में यह प्रक्रिया कभी-कभी हृदय संबंधी समस्याओं का पता लगाने के लिए और कभी-कभी हृदय संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए की जाती है। इस प्रक्रिया में कम दर्द कम जोखिम और तेजी से ठीक होने में समय लगता है। अब हृदय रोगियों को कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है उनको अब एक ही छत के नीचे बेहतर सभी सुविधाएं मिलेगी। शुभारंभ के मौके पर
अस्पताल प्रबंधन के चेयरमैन राघवेन्द्र गर्ग डायरेक्टर वैभव गर्ग, ऐश्वर्य गर्ग, विमल गौतम योगेन्द्र राउत (सी ए ओ, एवं शीराज सिद्दिकी ने अवगत कराया है की अस्पताल में हर प्रकार के जटिल ऑपरेशन के लिए उच्चस्तारिये ऑपरेशन थिएटर एवं योग्य सर्जन व उनकी टीम हर समय अस्पताल में उपलब्ध रहती है कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर प्रकार के जटिल ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को किफायती दर पर उपलब्ध है साथ साथ सी. जी.एच. एस. ई. एस. आई. ई सी एच एस, रेलवे, यू पी पुलिस एवं टी पी ए कार्ड धारको के लिए अस्पताल में हर तरह की सुविधाये उपलब्ध रहती है।