आसरा आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण

कानपुर-आसरा आवास योजना (सजारी) कानपुर नगर के 864 आवासों की लॉटरी एचबीटीयू के शताब्दी हाल में आयोजित की गई कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया पहले चरण में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मेयर प्रमिला पाण्डेय, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आसरा आवास योजना (सजारी) में कुल स्वीकृत आवास 1104 हैं, जिसमें 864 पूर्ण आवासों को आज लॉटरी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जा रहा है आवास की कुल लागत रुपए 5141.82 लाख है, उक्त योजना में आवास प्राप्त करने हेतु 18514 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 4852 आवेदक पात्र पाए गए, जिनके मध्य लॉटरी द्वारा चयनित लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, शेष 240 अवशेष आवास निर्माणाधीन है, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पुनः लॉटरी के माध्यम से शेष बचे पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित किया जाएगा इसी प्रकार आसरा आवास योजनान्तर्गत घाटमपुर में 840 आवास निर्मित है जिनका आवंटन माह फरवरी 2024 में किया जाना है प्रथम चरण में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मेयर प्रमिला पाण्डेय, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार के कर कमलों द्वारा 21 पात्र लाभार्थियों के नाम की घोषणा लॉटरी में से पर्ची निकालकर की गई जिसमें दुलारी, गौरी, माया देवी, भोली, रेनू कठेरिया, पूनम गौतम, रजनी, ऊषा, संध्या वर्मा, मीरा देवी, आशीष कुमार, ललिता देवी, राजपति, ज्योति देवी, रेखा, अक्षरा वर्मा, ऊषा देवी, प्राची गौतम, भानमति, सुरेन्द्र, प्यारेलाल शामिल रहे, जिनको आवास आवंटन प्रमाण पत्र दिया गया।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में सांसदगणों द्वारा पांच-पांच लाभार्थियों के नाम की पर्ची निकालकर उनके नाम की घोषणा की गई व आवास प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसमें अजय दिवाकर, तब्सुम बेगम, सिया दुलारी, नीलम शर्मा, संगीता, अनीता देवी, संजय कुमार, सरिता लाल, मेहरून निशा, सीता देवी शामिल रही इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब से देश की बागडोर सम्भाली उन्होंने प्रत्येक वर्ग की चिन्ता की उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा गरीब, नौजवान, महिलाओं व बेटियों के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को मिल रहा है, उसी के क्रम में आज बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ आवास आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है उन्होंने कहा कि आज जिनको आवास आवंटित हो रहा है उनको बधाई जो पात्र लाभार्थी शेष रह जाएंगे उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है समस्त लाभार्थियों को आवास मिलेगा यही प्रधानमंत्र का सपना है कि प्रत्येक गरीब के सर पर पक्की छत हो और जब समस्त पात्र लाभार्थियों को आवास मिल जाएगा तभी उनका सपना साकार होगा, मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी नहीं सोचा कि एक गरीब के सर पर छत हो, उसका भी अपना आवास हो, लेकिन प्रधानमंत्री ने गरीब परिवारों को एक सपना दिखाया और आज वह सपना पूर्ण होता हुआ दिखाई दे रहा है लाभार्थियों के चेहरे पर आवास मिलने की खुशी साफ झलक रही है सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि किस प्रकार सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आवास आवंटन कराया जा रहा है, हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है यही सरकार का संकल्प है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास इसी संकल्प के साथ प्रत्येक निराश्रित व्यक्ति को आवास मिलेगा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आसरा आवास योजना के अन्तर्गत आवास आवंटित किए जा रहे हैं, यह सरकार प्रत्येक गरीब, मजदूर, नौजवान, महिलाओं व बेटियों की सरकार है। यह सरकार देश, धर्म, जाति व भाषाओं के आधार पर लोगों को बांटने का कार्य नहीं करती है, गरीब, मजदूर, नौजवान की कोई जाति नहीं होती है, इसीलिए बिना किसी भेदभाव प्रत्येक वर्ग को समान रूप से लाभ दिया जा रहा है विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता से वादा किया था प्रत्येक व्यक्ति को पक्की छत देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी आज उसको पूरा करने का कार्य हो रहा है उत्तर प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भू माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर उसका उपयोग जनकल्याण के लिए किया जा रहा है, जिसमें आवास बनाए जा रहे हैं और पूरी पारदर्शिता से पात्र लाभार्थियों को आवंटित किए जा रहे हैं इस अवसर पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त मो0 आवेश सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद