जे न्यूज इण्डियां संवाददाता
कानपुर मे बड़े ही धूमधाम से मना 75 व गणतंत्र दिवस
लोगो मे दिखा प्यारे भारत देश के लिए भव्य उत्सव
घंटाघर चौराहे पर लहराया गया 150 फीट ऊंचा
वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से गूंज उठा वातावरण, भारत माता की प्रतिमा के समक्ष निर्मित ध्वज स्तंभ आकर्षण का केंद्र बना कानपुर नगर का घंटाकार
कानपुर-75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहर के प्रमुख व सबसे व्यस्त रहने वाले घंटाघर चौराहे पर ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के बीच 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने औद्योगिक नगरी कानपुर के सबसे ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण करतल ध्वनि के बीच शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि किया 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ के निर्माण की कानपुर नगर निगम की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की गई और एक बड़ी उपलब्धि बताया गया कार्यक्रम में मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, विधायक महेश त्रिवेदी और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने विशिष्ठ अतिथि के रुप में भागेदारी की लोकार्पण समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज जैसे ही 150 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, वैसे ही घंटाघर चौराहा ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के उद्घोष से गूंज उठा इस मौके पर देशभक्ति के गीतों ने लोगों के मन को जोश और देशभक्ति उमंग से भर दिया शहर में आकर्षण का मुख्य केंद्र बने इस सबसे ऊंचे तिरंगे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी सभी ने कार्यदाई संस्था एमएचपीएल इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष अग्रवाल की इस निर्माण के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की बता दें कि घंटाघर चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के समक्ष 150 फुट ऊंचे तिरंगे स्तंभ का निर्माण एमएचपीएल इंडिया ने बहुत की कम समय में पूरा करके कानपुर नगर का इतिहास रचा है खास बात यह भी है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन को पूरी तरीके से ध्यान में रखकर ही राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का निर्माण गया है आकर्षण का मुख्य केंद्र बना 24 गुणा 36 फुट का यह तिरंगा शहर के कोने-कोने से दर्शनीय है राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ के लोकार्पण के मौके पर कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कानपुर शूरवीरों की भूमि रही है बिठूर से अंग्रजों के खिलाफ विद्रोह का आगाज हुआ था शहर में अमर शहीदों के कई स्मारक बने हैं और घंटाघर चौराहे पर स्थापित हुआ यह तिरंगा हर किसी को देश की खातिर प्राण निछावर करने वाले अमर शहीदों की याद दिलायेगा महापौर श्रीमती पांडेय ने कहा यह राष्ट्रीय ध्वज दिन-रात 24 घंटे लहराएगा और घंटाघर चौराहे से गुजरने वाले हर किसी के दिल में देश प्रेम की भावना जागृत होगी इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मनमोह लिया जिसको देखकर लोग
मनमुग्ध हो गए साथ ही हमारे देश की जान और शान
तिरंगे के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि कानपुर नगर की महापौर श्रीमति प्रमिला पांडे के अलावा मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।