कानपुर गणतंत्र के 75वें महापर्व 26 जनवरी के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर द्वारा कांग्रेस की गौरवमयी परम्परा को अच्क्षुण रखते हुये पूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक जोश-खरोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया।* इस अवसर पर जहां पूर्व की भांति इस वर्ष भी तिलक हाल, मेस्टन रोड से विभिन्न वार्डों से आये राष्ट्रीय झांकियों, बैण्ड-बाजों एवं हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेसजनों व समर्थकों के साथ शहर कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में *विशाल शोभा यात्रा (जुलूस)* मे *मा0 राहुल गांधी* द्वारा प्रतिपादित *‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘* का भी जोरदार आगाज किया गया, वही फूलबाग स्थित *महात्मा गांधी* प्रतिमा स्थल पर आयोजित गणतंत्र महोत्सव के अन्तर्गत भव्य सभा में मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव कानपुर प्रभारी *संतराम नीलांचल* ने उपस्थित जन समूह को जहां गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सभी स्वतंत्रता संग्राम के महानायको, शहीदो एवं आजादी के दीवानो को श्रद्धासुमन समर्पित करते हुये अपने सम्बोधन मे कहा कि नफरत एवं साम्प्रदायिक कट्टरता देश ही नही सम्पूर्ण भारतीय समाज के लिए खतरनाक है जिसे न रोका गया तो शनय-शनय इसके दुष्परिणाम सभी को भोगने पड़ेगे जिसके लिए सभी देशभक्त नागरिको विशेषतया कांग्रेसजनो को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो की परिकल्पना पर आधारित स्वनामधन्य *बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर* द्वारा प्रतिपादित विश्व का श्रेष्ठतम धर्मनिरपेक्ष, सर्वहितकारी संविधान को जीवित रखने के लिए प्राणप्रण से प्रयास भी करना होगा।
सभा के प्रारम्भ मे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये शहर कांग्रेस उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने सभा में पधारें मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि *मा0 राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा* का उद्देश्य जहां देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा के लिये सार्थक है वही, सभी कांग्रेसजनो का आवाहन करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित की एवं गणतंत्र दिवस के जुलूस में अच्छी तादात में जत्थों के रूप में शिरकत करने वाले कांग्रेसजनों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
*सभा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, संजीव दरियाबादी पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाण्डेय व कानपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष नरेश कटियार, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर, मदन मोहन शुक्ल, नरेश चन्द्र त्रिपाठी, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, आलोक मिश्रा, निजामुद्दीन खां व प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष डा0 आरके जगत आदि ने भी सम्बोधित किया।*
*सभा का संयोजन व संचालन उ0प्र0 कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता ने किया।*
सभा से पूर्व पूर्व की भांति इस वर्ष भी तिलक हाल मेस्टन रोड से राष्ट्रीय झांकियों, बैण्ड बाजो एवं हजारो की संख्या मे शामिल कांग्रेसजनो व समर्थको के साथ विशाल जुलूस आयोजित हुआ मेस्टन रोड से प्रारम्भ जुलूस अपने पूर्व निर्धारित मार्ग मूलगंज चैराहा, बादशाही नाका, कलक्टरगंज चैराहा, शक्कर पट्टी, नयागंज, बिरहाना रोड से फूलबाग चैराहा होते हुये गांधी प्रतिमा फूलबाग पहंुचकर सभा के रूप में परिणीत हो गया। जुलूस के प्रारम्भिक छोर में जहां शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के बैनर के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर दत्त मिश्र की अगुवाई मे कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मो0 तारिक राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुये चल रहे थे वहीं, इसके ठीक पीछे राष्ट्रीय झांकियो के सिलसिले के साथ दर्जनो बैण्ड बाजे राष्ट्रीय गानो की धुन बजाते हुये कांग्रेस के सहयोग व फ्रन्टल संगठन अलग-अलग जत्था बनाकर चल रहे थे लगभग आधा किलोमीटर लम्बे जुलूस का अनेक स्थानो पर फूलमालाओं व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया गया।
जुलूस व सभा में सर्वश्री विकास अवस्थी, पीएस बाजपेई, एचएन तिवारी, महेश दीक्षित,राजीव द्विवेदी, सैमुअल सिंह लकी, शकील मंसूरी, इमरान कुरैशी, मीना मिश्रा, अतीक अहमद,मोहन लाल,तुफैल अहमद,नरेंद्र चंचल,आनंद अवस्थी,हरीश गुप्ता, मो.साबिर,विजय सिंह, संतोष गुप्ता,कैलाश पाल,संजय बनौधिया, सुरेश बक्शी, संजय बाथम, जावेद जमील उस्मानी, पूर्व पार्षद कमल शुक्ल बेबी, सतीश दीक्षित, शादाब आलम , रामदौर सविता,दिलशाद अहमद, वी के सिंह, मो.यूनुस,भारत आजादआदि दल-बल के साथ विशेष रूप से सम्मिलित थेे।