पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद स्वीफ्ट डिजायर कार व 02 अदद मोबाइल फोन किया बरामद
कानपुर-पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सचेण्डी पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी 13 जुलाई को ओएलए बुक करके लूट करने वाले 05 अपराधियों को लूट की एक अदद स्वीफ्ट डियाजर कार व 02 अदद मोबाइल फोन के साथ घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना सचेण्डी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया घटनाक्रम के मुताबिक विमल बाथम पुत्र राकेश बाथम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी आवास विकास हंसपुरम थाना नौवस्ता ओएलए कैब कम्पनी से अनुबन्ध पर स्वीफ्ट डिजायर कार नं० UP78FT9645 चलाता है। 13 जनवरी को रात्रि में नौबस्ता बाईपास से भौती बाईपास के लिए ओएलए कैब बुक की गयी उसकी राइड बुक ओला कम्पनी से विमल बाथम उपरोक्त को प्राप्त हुई कम्पनी के निर्देश के अनुसार गाडी ड्राइवर उपरोक्त सवारी को लेने नौबस्ता बाईपास पर पहुंचा तो नौबस्ता से बारा देवी जाने वाले रास्ते पर अपना बिहारी ढाबा के सामने बुकिंग कराने वाली सवारी व उसके साथ 04 लोग अन्य कार में बैठ गये और गाड़ी को भौती बाईपास चलने के लिए कहा गया। विमल बाथम उपरोक्त गाड़ी में पांचो लोगों को बैठाकर उनके बताये हुए स्थान के लिए हाइवे के सर्विस रोड से चल दिया। जब गाडी भौती बाई पास से पहले पहुंची तो पांचो लोगों ने चालक से गाडी को साइड में लगाने के लिए कहा जब चालक द्वारा गाड़ी को सीधी करके साइड में खड़ी कर दिया तब पांचो लोगों ने मिलकर चालक को मारना पीटना शुरू कर दिया विरोध करने पर पांचो लोगों ने मिलकर चालक के दो एन्ड्रोड मोबाइल फोन व 300 रूयपे छीन लिए और चालक को गाडी की ड्राइवर शीट से खींचकर पीछे बैठा दिया और उन लोगों में से एक व्यक्ति चालक की शीट पर आकर गाडी को स्टार्ट कर रनिया की तरफ लेकर चला गया रनिया के पहले पहुंचकर ओवर ब्रिज से पहले चालक को खींचकर उतार दिया और चालक की गाडी, दो मोबाइल व 300 रूपये छीनकर भाग गये वादी विमल बाथम उपरोक्त की तहरीरी सूचना के आधार पर 13 जनवरी को थाना सचेण्डी पर मु0अ0सं0 12/2024 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात हुआ। थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा ततपरता दिखाते हुए टीम गठित कर सर्विलांस के माध्यम से लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार नं0 UP78FT9645 व मोबाइल फोन एवं अपराधियों की तलाश की जा रही थी जिसके अनुक्रम में 14 जनवरी को थाना सचेण्डी व स्वाट सर्विलांस टीम पश्चिम जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस द्वारा फहेतपुर रेलवे स्टेशन स्टैण्ड से मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार नं0 UP78FT9645 व लूट के 02 अदद एन्ड्रोड मोबाइल के साथ 05 अभियुक्तगण अनुज गुप्ता पुत्र स्व0 सुशील कुमार गुप्ता निवासी जयराम नगर जुनियहा चौराहा थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 19 वर्ष, 2. तरूण गौतम उर्फ गोलू पुत्र रामशंकर गौतम मूल निवासी शिवदत्तपुर जनपद कानपुर नगर हाल निवास आर0ओ0 प्लान्ट के पास थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 19 वर्ष, 3. आकाश कुमार दुबे पुत्र स्व0 मौजीराम मूल निवासी जयराम नगर जुनियहा चौराहा थाना राधानगर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 21 वर्ष, 4. नुमान खान पुत्र स्व) सगीर खान निवासी वारसी रेजीडेन्सी 205 सेकेण्ड फ्लोर टेढी पुलिया थाना गुडम्बा कमिश्नरेट लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष, 5. अर्पित शर्मा पुत्र छुन्ना शर्मा मूल निवासी ग्राम महारई थाना जलालाबाद जनपद फर्रुखाबाद हाल पता जी) ब्लाक 173 गुजैनी थाना गुजैनी जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के विरूद्ध थाना सचेण्डी पर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेजा गया घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन कानपुर नगर द्वारा 25000/-रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।