कानपुर-कानपुर की बिधनू थाना पुलिस ने एक सराहनीय कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया है इस कार्यवाही से न केवल पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, बल्कि मोबाइल खोने के गम में डूबे आठ लोगों के चेहरे पर अचानक खुशी लौट आई है खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों ने जताया आभार, प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिधनू थाना पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद मोबाइल फोन की तलाश शुरू की थी गहन जांच और सर्विलांस टीम की सक्रियता से पुलिस ने कुल आठ विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए, बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को बिधनू थाने पर बुलाया गया और विधिवत प्रक्रिया के बाद उन्हें सौंप दिया गया अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों की खुशी का ठिकाना न रहा उन्होंने इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए बिधनू थाना पुलिस और पूरी टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया इस सफल बरामदगी में बिधनू थाना पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, इंस्पेक्टर बिधनू, तेज बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया, सर्विलांस टीम ने तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए मोबाइलों को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया, उपनिरीक्षक कन्हैया लाल और एएसआई रोहित कुमार ने भी इस कार्य में सराहनीय योगदान दिया, पुलिस का कहना है कि वे नागरिकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं पुलिस की यह कार्यवाही दर्शाती है कि तकनीकी साधनों के खोने की शिकायत पर भी पुलिस पूरी गंभीरता से काम करती है।
बिधनू पुलिस ने बरामद किए आठ खोए हुए मोबाइल, फोन