कानपुर के मोती झील स्थित पोस्टमार्टम हाउस मे समाज कल्याण सेवा समिति (पंजीकृत) के तत्वाधान में कानपुर नगर में चलाए जा रहे अभियान ” ना कोई लावारिस पैदा हुआ और न ही कोई लावारिस मारेगा” इस मुहिम के तहत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय लावारिस शवों का सम्मान कंधा दान अभियान के तहत आज दिनांक 5 जनवरी 2024 से कानपुर नगर में लावारिस शवों का सम्मान कन्धादान अभियान का प्रारंभ किया गया। समिति के द्वारा आज हिंदू समुदाय द्वारा कन्धादान अभियान की शुरुआत हुई । इस अभियान में हिंदू समुदाय की ओर से बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने शिरकत की सभी ने एक मत होकर समिति के सचिव धनीराम पैंथर द्वारा चलाए* *जा रहे अभियान ” ना कोई लावारिस पैदा हुआ और न ही कोई लावारिस मारेगा” इस मानवतावादी सोच की सराहना की । इंसानियत को जिंदा रखने वाली इस मुहिम से जोड़कर सभी ने तन- मन -धन हर प्रकार से साथ देने का आश्वासन दिया .। समिति के सचिव धनीराम पैंथर ने सभी का* *अभिवादन करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि समिति द्वारा इस अभियान में अभी तक 15500 से अधिक लावारिस शवों का सम्मान अंतिम संस्कार हमारी संस्था द्वारा और साथ ही सभी के सहयोग के द्वारा कराया जा चुका है। व आपदाकाल में कोरोना ग्रसित शवों का भी जनपद कानपुर नगर में सम्मान अंतिम संस्कार कराया गया था। हमने इस अपनी मुहिम में सभी से कहा है कि हमें कफन दें , चादर दे , बांस दे, पन्नी दें और यह भी ना दे होसके तो लावारिस शवों को कंधा देकर सासम्मान उनके आखिरी गंतव्य तक पहुंचाएं ।
आज हिंदू समुदाय द्वारा कन्धादान अभियान में दो शवों को फूल मालाओं से सजाकर पोस्टमार्टम हाउस से निकाला गया ।इन शवों पर* *एक कुंतल फूलों की वर्षा की गई जिसे देखकर राहगीर भी रुक गए और फिर सोच पर पड़ गए तो किसी किसी की आंखें भी नम हो गई। और सोचने लगे हे भगवान ना ही कोई मनुष्य बचपन में लावारिस हो नही करने के बाद लावारिस हो ये सोचकर
और जानकारी लेने लगे की यह किस बड़े आदमी की शव यात्रा जा रही है। जानकारी होने पर कई राहगीर भी कंधा देने को आतुर हुए। जिन रास्तों से यह शव यात्रा गुजरी वह रास्ते फूलों से पट सज गए। यह मंजर देख वहां से गुजरने वाले सभी लोग बेहद भाव विभूत भी हो गए ।सभी ने इस मानववादी मुहिम की बेहद सराहना भी की। लावारिस शवों के कन्धादान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजा रामपाल (पूर्व सांसद), सपा अमिताभ बाजपेई (विधायक) , सतीश निगम (पूर्व विधायक) , एडवोकेट अनूप कुमार द्विवेदी (अध्यक्ष), बलजीत सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष), कानपुर बार एसोसिएशन
विनोद* *पाल (एडवोकेट), दिलीप यादव, संजय गुप्ता, राकेश राव , आशीष सेंगर, शिवकुमार पैंथर, आजाद मनोज दिवाकर, इंजीनियर कोमल सिंह, जीतू सोनकर, नरेंद्र कुमार, रघुराज सिंह, मोहम्मद यूसुफ, दीपक राज , राहुल गौतम, वैभव चौधरी, राजू यादव, सुभाष साहू,* *मोहम्मद रिजवान, जय कठेरिया, विनीत कुमार, वीरेंद्र कुमार, हनुमान पाल, श्री राम, एडवोकेट विजय सागर, एडवोकेट अनिल बाबू* छोटू गौतम रामखेलावन रामू सिंह आलोक समाज सेवक चौधरी, सरवन, सूर्य , श्रीमती मनीषा पैंथर, विनय बौद्ध, श्रीमती आरती राव , शाहजहां, श्रीमती अनीता, श्रीमती जमुना विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।*