ट्रांसपोर्टर, ट्रक चालक तथा टैक्सी चालक हड़ताल पर आटो टैक्सी के बिना परेशान दिखी सवारियां

महिला पुरुष नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बूढ़े बुजुर्ग को चलना पड़ा पैदल तो कहीं जगह-जगह दो पहिया वाहन सवार से मांगनी पड़ी लिफ्ट

कानपुर-देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपेर्टर, ट्रक चालको के साथ ही टैक्सी यूनियन के चालकों में भी आक्रोश है। और परिणाम स्वरूप सोमवार को कानपुर सहित कई जिलों में बस, ट्रक और टैक्सी चालकों ने जहां हडताल कर विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं साधन उपलब्ध न होने के कारण रोजमर्रा काम पर जाने वाले आम जनमानस को परेशानी का बेहद सामना भी करना पड़ा। साधन न होने के कारण चौराहो पर पुरूषो, महिलाओं व बच्चों की भीड लगी रही और लोग समय से अपने गतव्य नही पहुंच सके कुछ टैक्सी व ई रिक्शा सड़कों पर नजर भी आये तो उन्हे यूनियन के लोगों द्वारा रोका गया और सवारियों को उतरवा दिया गया ट्रक चालों ने नेशनल हाईवे-टू जाम कर दिया जिससे भौंती बाईपास तक जाम लग गया
बता दे कि भारतीय न्याय संहिता 2023 के अतंर्गत मार्ग दुर्घटना के बाद भागने पर चालक के लिए 7 लाख जुर्माना तथा दस वर्ष की सजा का प्राविधान किया गया है, जिसे लेकर व्यवसायिक वाहन चालकों में असंतोष है। जहां इस नए कानून को लेकर यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन विरोध कर रहा है तौ टैक्सी यूनियन भी विरोध में उतर आया है। सोमवार को टैक्सी चालकों ने हडताल कर दी, जिससे यातायात की स्थिति बिगड गई सडकों पर ऑटो टैक्सी न चलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पडा वहीं कुछ ऑटो और ई-रिक्शा को यूनियन के लोगों द्वारा जगह-जगह रोकर सवारियां को उतार दिया गया, वहीं चालकों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया -2 भौंती बाईपास तक जाम लग गया।
जिसके कारण सैकड़ो वहां लंबी कतार में फस गए एवं छोटे दो पहिया वहां स्वरों को भी इस जाम में फंसकर जाम न खुलने तक झेलना पड़ा चालकों द्वारा सरकार से कानून वापस लेने की मांग की गयी। दूसरी ओर रनियां में भी ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कई किलोमीटर का भीषण जाम लग गया इस दौरान पुलिस प्रशासन सजग रहा और कई स्थानों पर स्थिति को संभालता नजर आया बताया जाता है कि आगामी मार्च से नए हिट एंड रन कानून को लागू कर दिया जायेगा इससे पहले शनिवार को भी चालकों द्वारा प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया गया था। सचेण्डी पुलिस ने नारेबाजी व जाम लगा रहे वाहन चालको को समझा कर शांत कराया तथा चक्का जाम कर रहे ट्रकों को रास्ते से हटवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।जनता ने कानून को ठहराया सही मार्च माह में लागू होने वाले नए कानून का जहां विरोध किया जा रहा है तो इसे शहर की जनता सही मान रही है कुछ नगर वासियों से बात करने के बाद उन्होने बताया कि सडकों पर जहां टैक्सी और ई-रिक्शा की अराजकता से रोजाना आम जनता को परेशान होता पड़ता है तो हाई-वे पर चालकों की लापरवाही और अनियंत्रित गति से आये दिन बडी मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसमें दर्जनों लोगो की जाने जाती है कानून बनने से लापरवाह चालको के मन में भय उत्पन्न होगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद