कानपुर। को ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश की मासिक मीटिंग मंडल समन्वयक आदरणीय अशोक कुमार यादव के अध्यक्षता में रावतपुर बस स्टैंड कानपुर में पेंशनरों की गरिमामयी उपस्थित के साथ संपन्न हुई। राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह उदासीन सरकार आश्वासन पर आश्वासन देती आ रही है लेकिन अभी तक चार सूत्रीय मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया इसलिए हमें अपने हक और अधिकार को पाने के लिए संख्या बल के साथ संगठित रहकर आखरी दम तक लड़ना है सफलता अवश्य मिलेगी हमें निराश नहीं होना है प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदरणीय ओम शंकर तिवारी ने सर्वप्रथम दिल्ली धरना प्रदर्शन में पहुंचने वाले सभी साथियों का अभिनंदन बंदन कर आभार व्यक्त किया मीटिंग को विस्तार से संबोधित करते हुए कहा कि हमारी चार सूत्रीय मांगे रुपया 7500 प्लस डिए के साथ पति-पत्नी को आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा आदि के लिए 8 वर्षों से लगातार विभिन्न प्रकार के आंदोलन किये सरकार के निर्णायक द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया इसलिए जब तक मांगे पूर्ण नहीं की जाती तब तक आर पार की लड़ाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय कमांडर अशोक रावत एवं वीरेंद्र सिंह राजावत द्वारा लिए गए निर्णय एवं उनके दिशा निर्देशन में 50 हजार पेंशनरों ने दिनांक 07/ 12/ 23 को रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया दिनांक 08 /12 23 से 13 /12/ 23 तक जंतर मंतर पर क्रमिक एवं आमरण अनशन किया कई सांसदों ने आकर आंदोलन का समर्थन किया और सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया पुलिस द्वारा अनशन पर बैठे लोगों के साथ अभद्रता करते हुए बलपूर्वक बस में बैठाकर दूर छोड़ा जिसकी घोर निंदा की गई हेमा मालिनी एवं श्रम मंत्री से वार्ता होने के पश्चात अंश न स्थगित किया गया अशोक रावत द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक मांगे पूर्ण करने का समय दिया यदि मांगे शीघ्र पूरी नहीं की जाती है तो आगे आंदोलन के लिए निर्णय लिया जाएगा। अशोक कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि 30 से 35 वर्ष तक निजी क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र निगमों में रात दिन खून पसीना बहाकर देश के विकास और समाज की सेवा की और सेवानिवृत होने के बाद सम्मानजनक जीने के लिए पेंशन फंड में खून पसीने की कमाई का अंशदान जमा किया परंतु आज इस भीषण महंगाई में रुपया 500 से 3 000 हजार तक मिल रही पेंशन में क्या सम्मान जनक जीवन जिया जा सकता है आज असहाय बयो वृद्ध आर्थिक रूप से कमजोर घर परिवार एवं समाज में उपेक्षा पूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए प्रतिदिन 200 से ढाई सौ मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं इसलिए हमें इस गूंगी बहरी हठ धर्मी
अन्यायी सरकार के खिलाफ आखरी दम तक लड़ते हुए अपना हक अधिकार प्राप्त करके ही रहना है।
मीटिंग को सुंदरलाल पांडे जय रूप सिंह परिहार सुधा निगम सुधीर कुमार मिश्रा केपी वर्मा वसंत लाल पुत्तू सिंह कुशवाहा अरुण कुमार चतुर्वेदी रामदयाल शर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।
मीटिंग में प्रमुख रूप से सर्व आर पीगुप्ता डीएन शुक्ला जय सिंह सचान रमाकांत सचान अफशर अली सकूर अहमद पी एन तिवारी हरिशंकर शुक्ला डी के श्रीवास्तव धनगर जेपी पाठक चंद्र प्रकाश उस्मान खान के के मिश्रा गंगासागरधनीराम रमेश आदि उपस्थित रहे। अशोक कुमार यादव ने मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियो एवं सदस्यों का अभिनंदन बंदन कर आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग के समापन की घोषणा की मीटिंग का संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।
चार सूत्रीय मांगों पर आखिर क्यों नहीं लिया गया निर्णय
