जयपुर का डिफेंस चमका, चैंपियन हरियाणा हुआ बाहर
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के प्ले-इन-1 मुकाबले में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 30-27 से हराकर एलिमिनेटर-1 में जगह बना ली है। जयपुर का सफर जारी रहेगा, लेकिन मनप्रीत सिंह की टीम हरियाणा की ट्रॉफी डिफेंस यहीं खत्म हो गई।
जयपुर की जीत में उसके डिफेंडर्स आर्यन (5), दीपांशु खत्री (4) और मोहित (3) ने शानदार प्रदर्शन किया। रेड में नितिन ने सात अंक जोड़े। हरियाणा की ओर से शिवम पटारे ने छह अंक लिए, जबकि डिफेंस में नीरज ने हाई-5 लगाया, लेकिन यह प्रयास जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
मैच की शुरुआत में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती रहीं। नितिन ने लगातार दो रेड में दो अंक लिए, मगर हरदीप ने तीसरे रेड में उन्हें आउट कर बराबरी दिला दी। इसके बाद रेजा ने विनय को लपक जयपुर को बढ़त दिलाई। 10वें मिनट तक जयपुर 9-5 से आगे था और डिफेंस ने शिवम को लगातार दूसरी बार आउट कर बढ़त मजबूत कर दी।
ब्रेक से पहले जयपुर ने हरियाणा को आलआउट कर 14-6 की लीड बना ली। हाफटाइम तक जयपुर 18-10 से आगे था।
दूसरे हाफ में हरियाणा ने कुछ देर के लिए वापसी की कोशिश की, लेकिन नितिन और दीपांशु के बेहतरीन रेड और टैकल्स ने जयपुर की पकड़ बनाए रखी। 30वें मिनट तक स्कोर 22-16 था। इसके बाद हरियाणा ने लगातार अंक लेकर 26-26 की बराबरी जरूर की, मगर निर्णायक पलों में जयपुर ने संयम नहीं खोया।
नितिन की शानदार रेड और दीपांशु की अहम टैकल ने जयपुर को फिर बढ़त दिलाई। आखिर में जयपुर ने विनय को आउट कर जीत पक्की की और मौजूदा चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
अब जयपुर का अगला मुकाबला रविवार को यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच प्ले-इन-2 के विजेता से होगा।