कानपुर-अनाधिकृत वाहन संचालन व अनुबंध की दृष्टि से चिन्हित किए गये मार्गो पर अनधिकृत रूप से चलने वाले वाहनो पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई है साथ ही प्रवर्तन के तीन पीटीओ की ड्यूटी भी ऐसे मार्गो पर लगायी गई है ताकि अनधिकृत वाहनों के संचालन को रोका जा सके आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के तहत 30 सितम्बर 2025 से कानपुर संभाग के तीन पीटीओ जिनमें दीपक सिंह व अनिल कुमार की ड्यूटी कानपुर -बिधूना- कन्नौज मार्ग पर लगायी गई तो वहीं पीटीओ दिनेश कुमार सिंह को घाटमपुर-मूसानगर भोगनीपुर मार्ग पर लगाया गया है यह सभी अधिकारी जनपद के रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगें
वाहनों पर कार्यवाही का विवरण : कानपुर बिधूना-कन्नौज मार्ग पर 146 वाहनोे का चालान किया गया और 74 वाहनों पर बंद की कार्यवाही की गई तो वही घाटमपुर-मूसानगर-भोगनीपुर मार्ग पर 53 चालान व 25 वाहनों पर बंद की कार्यवाही प्रवर्तन द्वारा की गई