कानपुर-देर रात 11 बजे कपड़े के 2 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल गए आसमान में 1 किलोमीटर दूर से धुआं का गुब्बार दिखने लगा राहत की बात ये रही कि गोदाम में किसी के भी फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा कर्नलगंज इलाके के तिकुनिया पार्क के पास हुआ। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया तब तक तीसरी गाड़ी भी पहुंच गई और तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि सकरा रास्ता होने की वजह से फायर कर्मियों को गाड़ी अंदर ले जाने में मशक्कत करनी पड़ी कर्नलगंज इलाके में रेडीमेड कपड़े बनाने का बड़ा कारोबार किया जाता है यहां कई गोदाम और बड़े कारखाने हैं आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय रहते दमकल की तीन गाड़ियों ने कार्रवाई शुरू की। इलाकाई लोगों ने बताया कि इस दो मंजिला इमारत में कपड़े बनाने के कारखाने हैं यहां रेडीमेड कपड़े बनाए जाते हैं जिनकी मशीन यहां लगी हुई है। संभवता शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है फायर विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया-आग की सूचना पर टीम तत्काल एक्टिव मोड में आ गई 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और फायर कर्मी पहुंच गए। 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर तीन गाड़ियां फायर विभाग के तुरंत पहुंच गई थी आग को बुझा दिया गया है। रेडीमेड कपड़े का माल जलने का नुकसान हुआ है कोई जनहानि नहीं हुई है।
कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
