जौनपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ

जौनपुर, जिले के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में आज उद्योग विभाग की ओर से आयोजित “यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व अजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न विभागों के लगाये गए 50 से अधिक स्टॉलों का निरीक्षण किया। इन स्टॉलों में खादी ग्रामोद्योग, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, प्रोबेशन, उद्योग विभाग सहित कुल 22 विभागों ने अपनी योजनाओं और स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन किया। इन स्टॉलों पर आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों का नामांकन भी किया गया।

मेले में स्वदेशी उत्पादों जैसे खादी वस्त्र, अचार, दरी, सजावटी सामान, पूजा सामग्री, मिट्टी के दीये, कुल्हड़ और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। इसी अवसर पर कस्टम हायरिंग योजना के लाभार्थी विनय को ट्रैक्टर की सांकेतिक चाबी, तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत प्रशांत सिंह और अर्चना मौर्या को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए सुनीता आजाद, उषा मौर्या, जया सहानी, कविता सहित अन्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने चाक पर खुद मिट्टी का दीया बनाकर लोगों से दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों—खादी, दीये और स्थानीय सामान—की खरीद को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उल्लासमय बन गया।

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि यह स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें लोग विभिन्न स्वदेशी उत्पादों की खरीद कर सकते हैं।

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की छात्रा को साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, पीडी के.के. पांडेय, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद