श्याम रंग महोत्सव की डांडिया नाइट में झूम उठा शहर, समाजसेवी मुरारी लाल सेठ अग्रवाल का हुआ सम्मान

मनीष गुप्ता

कानपुर — वृंदावन पार्क, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल, आवास विकास केशव पुरम स्थित श्याम रंग महोत्सव के तहत भव्य डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। यह आयोजन सांस्कृतिक रंगों, उमंग और उत्साह का जीवंत उत्सव बन गया।कार्यक्रम में लड़कों और लड़कियों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर डांडिया खेला, गरबा की थाप पर जोशीले कदम थिरकाए और लोकप्रिय गीतों पर जमकर नृत्य किया। मंच पर लोक कलाकारों ने भी अपने पारंपरिक लोक नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे स्थल पर रोशनी, संगीत और तालियों की गूंज ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कानपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति मुरारी लाल सेठ अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि, “श्याम रंग महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन हमारे समाज को जोड़ने का काम करते हैं। यह हमारी परंपरा, संस्कृति और सामूहिक आनंद का प्रतीक हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।”कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने मुरारी लाल सेठ अग्रवाल को मोती की माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ डांडिया नाइट का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि प्रेम, उत्साह और भारतीय संस्कृति का सुंदर संगम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद