कानपुर में 4 अक्टूबर से हस्तकला प्रदर्शनी

कानपुर।
ग्रामश्री संस्था, जिसकी स्थापना 1995 में गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से की गई थी, लगातार हजारों महिलाओं के जीवन को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। संस्था ने अब तक शहर और गांव की करीब 75,000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

संस्था की शाखा ‘क्राफ्टरूट्स’ (स्थापना वर्ष 2008) भारत की पारंपरिक और सांस्कृतिक कलाओं के साथ पीढ़ियों से जुड़ी हस्तकलाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान कर रही है। अब तक 76 प्रदर्शनी भारत के मेट्रो शहरों सहित दुबई, अमेरिका, सिंगापुर जैसे देशों में आयोजित की जा चुकी हैं। वर्तमान में संस्था 35,000 से अधिक कारीगरों से जुड़ी हुई है।

इसी क्रम में कानपुर के लाजपत भवन में 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक पांच दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें देश के 22 राज्यों के 100 से अधिक कारीगरों द्वारा 100 से ज्यादा हस्तकलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। विशेष आकर्षण के रूप में पट्टचित्र (ओडिशा), लाख की चूड़ियां (राजस्थान), कांच की कलाकृतियां (उत्तर प्रदेश), मिनिएचर पेंटिंग (राजस्थान) आदि का लाइव डेमो भी शामिल होगा।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम, राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल 4 अक्टूबर को करेंगी। प्रवेश निशुल्क रहेगा।

इस अवसर पर अनारबेन पटेल, रीनाबेन पाल, यशस्वी पटेल, लीना रावल, अरदेन्दु दास और राहुल अमीन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद