यू मुंबा ने गुजरात जायंट्स को 40-25 से हराया, संदीप कुमार का लगातार चौथा सुपर-10

चेन्नई, : बिहार के लाल संदीप कुमार के लगातार चौथे सुपर-10 की बदौलत यू मुंबा ने गुरुवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 60वें मैच में गुजरात जायंट्स को 40-25 से करारी शिकस्त दे दी।

यू मुंबा 11 मैचों में छह जीत के बाद अब 12 अंक लेकर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, गुजरात जायंट्स को 10 मैचों में आठवीं हार मिली है और अब वो 12वें नंबर पर खिसक गई है।

मुंबा के लिए संदीप ने सबसे ज्यादा 15 प्वाइंट लिए और इस सीजन का अपना लगातार चौथा सुपर-10 लगाया। उनके अलावा डिफेंस में कप्तान सुनील ने सात और रिंकू ने हाई फाइव लगाते हुए पांच प्वाइंट अपने नाम किए। वहीं, गुजरात के लिए सिर्फ अंकित दहिया ने 5 और लकी शर्मा ने 7 प्वाइंट हासिल किए।

संदीप और सुनील के दम पर यू मु्ंबा ने इस मैच में भी दमदार शुरुआत की और शुरुआती पांच मिनटों में खुद को 6-3 से आगे रखा। पहले 10 मिनट के खेल में ही संदीप ने मुंबा के लिए पांच प्वाइंट हासिल कर लिए और अपनी टीम को 10-6 से आगे रखा।

मुंबा की टीम ने अगले ही मिनट में गुजरात को ऑलआउट दे दिया और इसके साथ ही उसने 16-7 की मजबूत लीड बना ली। संदीप के अलावा कप्तान सुनील आज भी डिफेंस में जमकर दहाड़ रहे थे। 16वें मिनट तक उसके पास 20-9 की विशाल लीड कायम हो चुकी थी।

पहले हाफ में यू मुंबा के टैकल में 10 प्वाइंट हो चुके थे और गुजरात के पास सिर्फ तीन ही प्वाइंट थे। इसी के दम पर मुंबा की टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक 23-11 की बढ़त बरकरार रखी।

दूसरा हाफ शुरू होते ही बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले संदीप ने इस सीजन में अपना लगातार चौथा सुपर-10 पूरा कर लिया। संदीप ने 25वें मिनट में गुजरात को ऑलआउट कर दिया और इसके साथ ही यू मुंबा ने 29-13 की लीड कायम कर ली।

मोहम्मदरेजा शादलू के होने के बावजूद गुजरात जायंट्स के 30वें मिनट तक पूरे मैच में सिर्फ दो ही टैकल प्वाइंट थे। इसी वजह से यू मुंबा 17 प्वाइंट से आगे थी और उसका स्कोर 33-16 का था। इसी बीच, सुनील ने अपना लगातार तीसरा हाई फाइव लगा दिया।

अंतिम मिनटों में यू मुंबा की लीड डबल हो चुकी थी और उसका स्कोर 38-19 का हो गया था। यू मुंबा ने इस विशाल लीड को अंतिम मिनट में भी कायम रखते हुए 40-25 से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद