रोमांचक मुकाबला 29-29 से टाई, टाई ब्रेकर में पुणेरी ने 6-4 से जीत दर्ज की
चेन्नई: पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया है। गुरुवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 59वें मैच में पुणेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया सीजन का 59वां मैच में निर्धारित समय तक 29-29 से टाई रहा। इसके बाद पुणेरी पलटन ने टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को 6-4 से हरा दिया।
पुणेरी पलटन की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और टीम अह 16 अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, बेंगलुरु बुल्स को 11 मैचों में छठी हार मिली है। इस सीजन में बेंगलुरु को तीसरी बार टाई ब्रेकर में मात खानी पड़ी है।
पुणेरी के लिए आदित्य ने सात और गुरदीप, कप्तान पंकज मोहिते और गौरव खत्री ने चार-चार अंक लिए। वहीं, बेंगलुरु के लिए आशीष मलिक और अलीरैजा मीरजैन ने छह-छह अंक अपने नाम किए।
पुणेरी पलटन ने इस मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में उसने खुद को बुल्स से आगे रखा। पुणेरी ने इसके बाद आठवें मिनट में ही बुल्स को ऑलआउट करके स्कोर को 10-5 तक पहुंचा दिया। आदित्य शिंदे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुणेरी ने शुरुआती 10 मिनटों के खेल में 12-9 की बढ़त बनाए रखी।
आदित्य और पंकज की बदौलत पुणेरी पलटन मैच के 15वें मिनट तक 15-10 की लीड में थी। उधर अलीरैजा मीरजैन, आशिष मलिक और आकाश शिंद के दम पर बेंगलुरु बुल्स भी मुकाबले में बनी हुई थी। इसके बावजूद पुणेरी पलटन हाफ टाइम तक 17-13 से आगे थी।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी डू ऑर डाई में टैकल कर लिए गए। हालांकि बुल्स ने वापसी करनी शुरू कर दी और पुणेरी की बढ़त सिर्फ एक प्वाइंट की रह गई। पुणेरी ने हालांकि लगातार दो सुपर टैकल करके मैच के 30वें मिनट तक फिर से तीन प्वाइंट की लीड बना ली।
मुकाबले के अंतिम 10 मिनटों के खेल में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 35वें मिनट तक पुणेरी पलटन के पास सिर्फ दो प्वाइंट की लीड रह गई। मैच के 38वें मिनट में बेंगलुरु ने पुणेरी की लीड खत्म कर दी और स्कोर को 25-25 की बराबरी पर ला दिया।
इसी बीच, बेंगलुरु ने पुणेरी को ऑलआउट भी कर दिया और साथ ही 28-25 की लीड बना ली। मुकाबले के आखिरी मिनट में पुणेरी सिर्फ एक प्वाइंट से पीछे थी और फिर स्कोर 29-29 से बराबरी पर आ गया। इसके बाद किसी टीम ने रिस्क नहीं ली और मुकाबला 29-29 से टाई रहा।
इस सीजन का यह आठवां इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टाई ब्रेकर था। टाई ब्रेकर में पुणेरी पलटन ने कमाल का खेल दिखाते हुए 6-4 से मुकाबला जीत लिया।