कानपुर,चकेरी। अहिरवां सैनिकनगर में मजदूर ने आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मूलरूप से फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी राजू सिंह उर्फ चुन्नू (38) अहिरवां के सैनिकनगर में किराये का कमरा लेकर रहते थे। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। काफी दिनों से काम न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इधर, मंगलवार रात पत्नी और बच्चे छत में सो रहे थे। राजू ने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी नीचे आई तो गेट अंदर से बंद मिला। मोहल्ले की लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ने पर पति का शव फंदे से लटका पाया। पत्नी गुड़िया, बेटे डुग्गू, कृष्णा, शुभ और बेटी गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने फासी लगाकर दी अपनी जान
