मुख्यमंत्री ने महानवमी पर कन्या पूजन कर लोगों को दिया संदेश

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की पावन महानवमी एवं गुरुवार को मनाए जाने वाले विजयदशमी पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जीवन के किसी भी पक्ष में नारी शक्ति के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सरकार अनेक कार्यक्रम चला रही है। इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध न्यूनतम हैं और सजा दिलाने के मामले में यह प्रदेश देश में नंबर वन है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन के अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सनातन धर्म में मातृ शक्ति व नारी शक्ति के प्रति आस्था का यह पर्व नई प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि नवरात्र का यह पर्व चराचर जगत की आदि शक्ति, नारी शक्ति का स्वरूप है। इस अवसर पर मां सिद्धिदात्री के पूजन और कन्या पूजन के अनुष्ठान का महत्व है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आस्था को मजबूत करता है।

सीएम योगी ने कहा कि नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रदेश में “मिशन शक्ति” योजना के तहत पंचायत स्तर तक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही उनके स्वावलंबन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ महिलाओं को 12,000 रुपये वार्षिक पेंशन दी जा रही है, 26 लाख बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत 25,000 रुपये का पैकेज दिया जा रहा है, और सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़े एक लाख रुपये देकर गरीब परिवारों को सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां बेटी सुरक्षित और सम्मानित है, वहां का समाज भी सुरक्षित और सम्मानित होता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, कन्या सुमंगला और सामूहिक विवाह योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे नारी शक्ति को सशक्त बनाने में मदद मिल रही है। सीएम योगी ने विजयदशमी पर्व की भी बधाई देते हुए कहा कि यह अधर्म, अन्याय और अत्याचार पर धर्म, न्याय और सदाचार की विजय का पर्व है। इस दिन रावण के पुतले जलाए जाएंगे और भगवान श्रीराम के राजतिलक के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने सभी से इस पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद