कानपुर।
अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामदेव सिंह की अगुवाई में सोमवार को ए.सी.एम. प्रथम भगत सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बिठूर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित गांवों और राहत शिविरों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। यूनियन पदाधिकारियों ने मांग की कि राहत शिविरों में तुरंत चिकित्सीय उपचार, साफ-सफाई और दवाओं का छिड़काव कराया जाए, वरना महामारी फैलने का खतरा है। यूनियन ने बताया कि वे पहले ही शिविरों में जाकर भोजन और राहत सामग्री बांट चुके हैं। प्रतिनिधि मंडल में श्यामदेव सिंह, राजीव द्विवेदी, नरेंद्र चंचल कुशवाहा, राकेन्द्र मोहन तिवारी, तुफैल अहमद, उमेश शुक्ला समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने पहुंचे कर्मचारी यूनियन कहा साफ-सफाई और दवाओं की सख्त जरूरत