कानपुर,एलायंस क्लब कानपुर वंदना एवं क्लब सरस्वती ने पितृ पक्ष के अवसर पर एक सराहनीय पहल की। उन्होंने पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र पान्डव नगर में पहुँचकर वहाँ के विशेष बच्चों के साथ प्यार और अपनापन बाँटा इस अवसर पर उन्होंने स्वादिष्ट भोजन एवं मिष्ठान का वितरण किया जिसमें पनीर की सब्जी,पूड़ी,जलेबी, लड्डू,फ्रूटी,कुरकुरे,बिस्किट, लॉलीपॉप आदि शामिल थे।लगभग 50 बच्चों को यह भोजन एवं नाश्ता प्रदान किया गया। बच्चों को उपहार भी दिये गये बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और ख़ुशी देखकर वातावरण आनंदमय हो उठा। पितृ पक्ष के पावन दिनों में यह सेवा भाव न केवल पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु पुण्य का कार्य है बल्कि समाज में मानवता एवं करुणा का संदेश भी देता है। सेवा के इस अद्भुत उदाहरण से प्रेरित होकर हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। एलायंस क्लब कानपुर वंदना एवं क्लब सरस्वती का यह कदम समाज में सहयोग,संवेदना और सेवा की भावना का सशक्त संदेश देता है कार्यक्रम का संचालन वंदना क्लब की अध्यक्षा माधुरी निगम और सरस्वती क्लब की अध्यक्षा नेहा कटियार द्वारा किया गया कार्यक्रम में आई वी एम इन्टरनेशनल बोर्ड श्याम जी निगम,वी डी जी 2 राजेश निगम, वी डी जी 3 चन्द्राश कटियार,पी डी जी वन्दना निगम,नीता निगम तथा क्लब के साथ पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र की प्रधानाचार्या वन्दना राठौर और सभी शिक्षिकाओं ने मिलकर सहयोग दिया।
पितृ पक्ष पर एलायंस क्लब ने बाँटी मुस्कान, विशेष बच्चों संग मनाया अनोखा दिन
