कानपुर। शहर के प्रेस क्लब में मंगलवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब ग्राम मड़िया (थाना अरौल) से आई रेशमा पत्नी मनोज कठेरिया ने अपने परिवार के साथ मीडिया के सामने मार्मिक कहानी सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि 4 सितंबर को उनकी बेटी सुनाली व छोटी भान्जी जब मकनपुर सरकारी अस्पताल गईं, तभी गांव के ही बी.पी. सिंह कोरी, कल्लू व सतपाल मारुति वैन (UP78 M 6501) से पहुंचे और दोनों बच्चियों को जबरन उठा ले गए। रेशमा के मुताबिक छोटी मान्जी को रसूलाबाद में छोड़ दिया गया, लेकिन सुनाली को आरोपी मारपीट कर अपने साथ ले गए और आज तक गायब है। परिजनों ने थाना व चौकी दोनों पर गुहार लगाई, मगर पुलिस ने शिकायत सुनने के बजाय उन्हें डांटकर भगा दिया। प्रेस क्लब में रेशमा और उनके पति ने फफकते हुए कहा — “हमारी बेटी का अपहरण हुआ, आरोपी खुलेआम धमका रहे हैं, और पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिख रही!” परिवार ने डीजीपी से लेकर सीएम तक गुहार लगाई है कि सुनाली को जल्द बरामद किया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो।
बिटिया को वैन में उठा ले गए, थाने ने रिपोर्ट भी न लिखी” प्रेस क्लब में पीड़ित परिवार की दहाड़
