मनीष गुप्ता
कानपुर। कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई। यहां उधारी के पैसों की मांग करने पहुंचे अस्पताल संचालक को कथित डॉक्टरों ने बंधक बना लिया और बेसमेंट में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल अस्पताल संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्नाव निवासी है पीड़ित संचालक
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव के गंगाघाट निवासी रामबाबू अस्पताल संचालक हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने परियर स्थित अस्पताल से बचा पार्टिशन फैब्रिकेट का सामान कल्याणपुर स्थित अस्पताल संचालक डॉ. सौरभ चौहान को बेचा था। कई बार मांगने के बावजूद जब सौरभ ने भुगतान नहीं किया तो रामबाबू ने पुलिस से शिकायत कर दी।
बेसमेंट में खींचकर की पिटाई
पुलिस मध्यस्थता के बाद सोमवार को समझौते के तहत रामबाबू अपने पार्टिशन खोलने सौरभ के अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि तभी डॉ. सौरभ चौहान, डॉ. अरुण, डॉ. दीपेन्द्र और डॉ. कुलदीप यादव ने रामबाबू को जबरन पकड़कर सड़क से अस्पताल के बेसमेंट में खींच लिया। यहां लात-घूंसों, ईंट और पत्थरों से उनकी बुरी तरह पिटाई की गई।
गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज
मारपीट में रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कल्याणपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।