उन्नाव,सालाना लगभग 15-20 हजार करोड़ के कारोबार के साथ दो हजार करोड़ का निर्यात करके जनपद के उद्यमी सालाना लगभग पांच हजार करोड़ का राजस्व भी सरकार को दे रहे हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी की अगुवाई में जिस प्रकार प्रशासन उद्यम हितार्थ कार्य कर रहा है आने वाले समय में उन्नाव अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। यह बातें शनिवार को जनपद के चर्म, कपड़ा, फर्नीचर, धागा इत्यादि उत्पादक उद्यमियों ने प्रमुख सचिव सहित अन्य उच्चाधिकारियों से उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश – 2047 विषय पर अधिकारियों व उद्यमियों में हुआ संवाद में कही। संवाद कार्यक्रम चर्म निर्यात परिषद, केएलसी काम्पलेक्स, उन्नाव में हुआ। उ.प्र सरकार द्वारा प्रदेश को अगले 22 साल में विकसित प्रदेश बनाने के संकल्प के क्रम में अमित कुमार घोष, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, हर्ष शर्मा निदेशक जीआइडीएस, ऋषिराज सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी, एसपी आर्य सेवानिवृत्त आइएएस भानु प्रताप सिंह सेवानिवृत्त आइपीएस, विवेक श्रीवास्तव सेवानिवृत्त तथा चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमाल इराकी और उद्यमियों का संवाद हुआ।
असद कमाल इराकी, क्षेत्रीय अध्यक्ष चर्म निर्यात परिषद ने कहा कि यदि सरकार द्वारा हमें पर्याप्त प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जाए तो हम कई गुणा अधिक निर्यात कर सकते हैं। रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। जनपद में फर्नीचर उद्योग को बढ़ावा देने की मांग करते हुए कहा कि अभी हम कई फर्नीचर का आयात करते हैं, लेदर एवं फर्नीचर उद्योग एक दूसरे के पूरक हैं। यदि इस पर ध्यान केंद्रित किया जाए तो उन्नाव फर्नीचर उद्योग हब बन सकता है।
अमित घोष प्रमुख सचिव
आइआइए द्वारा बताए गए सुझावों को उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन दिया। अशोक गर्ग ने जनपद में गारमेंट उद्योग में विकास की अपार संभावना होने की बात कही। इसके पश्चात असद कमाल इराकी ने सभी अतिथियों को केएलसी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज के फुटवियर डिजाइन स्टूडियो, प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कराया तथा प्रशिक्षण से फुटवियर इंडस्ट्री को होने वाले लाभ को भी बताया। इस कार्यक्रम में ताज आलम, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहन बंसल, संदीप शुक्ला, आनंद जैन, हिमांशू तिवारी, ब्रज किशोर यादव, मुदित लाहोटी, इमरान सिद्दीकी, शिशिर अवस्थी सहित भारी संख्या में उद्यमी तथा संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अमिताभ यादव, एडीएम न्यायिक, उपायुक्त उद्योग करुणा राय, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा आदि मौजूद रहीं।
अधिकारियों व उद्यमियों में केएलसी काम्पलेक्स में हुआ संवाद
