कानपुर नगर – कमिश्नरेट कानपुर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन गेमिंग एप्स एवं वेबसाइटों (KARTIKEY 365, LOTUS 365.XYZ, REDDY BOOK, DUBAI EXH) के माध्यम से ठगी करने वाले गैंग के कुल 08 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) और अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) के निर्देशन, एसीपी नौबस्ता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बर्रा के नेतृत्व में 15 सितम्बर 2025 को की गई।
सूचना के आधार पर बर्रा-6 स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने मैदान से इन अभियुक्तों को पकड़ा गया। आरोपियों का गिरोह योजनाबद्ध तरीके से साइबर अपराध की नई वारदात की तैयारी कर रहा था तथा ठगी से प्राप्त पैसों का बंटवारा करने हेतु जमा हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. हर्ष मिश्रा पुत्र स्व. जयप्रकाश मिश्रा (22 वर्ष) निवासी बलिया, हाल रतनलाल नगर कानपुर
2. उमेश राव पुत्र राव विकराल (20 वर्ष) निवासी डेरापुर, हाल रतनलाल नगर कानपुर
3. अभिषेक गौड़ पुत्र मनीष कुमार गौड़ (20 वर्ष) निवासी बर्रा 6, कानपुर
4. सिद्धार्थ विश्वकर्मा पुत्र सीताराम विश्वकर्मा (28 वर्ष) निवासी गुजैनी, कानपुर
5. अक्षय सिंह पुत्र मंगल सिंह (20 वर्ष) निवासी सी-ब्लॉक सौरभ गेस्ट हाउस, कानपुर
6. विशाल संखवार पुत्र वीर सिंह (20 वर्ष) निवासी डेरापुर, हाल रतनलाल नगर कानपुर
7. प्रवीण दुबे पुत्र स्व. अजय कुमार दुबे (19 वर्ष) निवासी दबौली 2, कानपुर
8. दीपक वर्मा पुत्र राम बाबू वर्मा (20 वर्ष) निवासी गुजैनी, कानपुर
9. सुल्तान मिर्जा उर्फ अभय शुक्ला (गैंग सरगना – फरार)
बरामदगी
22 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के, सील मोहरबंद)
3,10,000/- रुपये नकद
11,220/- रुपये अभियुक्तों की जामा तलाशी से प्राप्त
07 एटीएम कार्ड
01 स्विफ्ट कार (UP35BT0707)
03 मोटरसाइकिल (हीरो पैशन UP78HE7267, बुलट UP78HR6190, सुपर स्प्लेंडर UP77AE7729)
अपराध करने का तरीका
1. डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी से प्राप्त अवैध पैसों को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठिकाने लगाना।
2. डार्क वेब और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को गेमिंग बेट वेबसाइट में फंसाना।
3. शुरुआत में छोटी-छोटी रकम जितवाकर बाद में बड़ी रकम हारवा देना।
4. भोले-भाले युवाओं को पैसों और लग्जरी लाइफ का लालच देकर गैंग में शामिल करना।
5. विभिन्न योजनाओं के नाम पर खाते खुलवाकर किराए पर लेना और उनमें ठगी का पैसा मंगाना।
6. मोबाइल फोन में हजारों की संख्या में फर्जी खाते संचालित करना।
7. खातों की जांच में 3 माह में भारी मात्रा में लेन-देन पाए गए।
8. अभियुक्तों के मोबाइल खातों में करीब 52 लाख रुपये मिलने पर उन्हें फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव थाना बर्रा
निरीक्षक संजय सिंह थाना बर्रा
उपनिरीक्षक दीपक गिरी, चौकी प्रभारी बर्रा
उपनिरीक्षक कमलदीप सिंह, चौकी प्रभारी जनता नगर
उपनिरीक्षक संदीप यादव, थाना बर्रा
उपनिरीक्षक अमित पचौरी, थाना बर्रा
का. लकी गुप्ता, का. अमन, हे.का. प्रदीप कुमार, हे.का. सतेन्द्र सिंह, हे.का. धर्मपाल सिंह
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।