कानपुर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु सेन्ट्रल पार्क शास्त्रीनगर में 15 दिवसीय मण्डलीय स्तरीय प्रदर्शनी का आज उदघाटन राकेश सचान मंत्री खादी ग्रामोद्योग उ०प्र० सरकार द्वारा आज दिनांक 16.12.2023 को विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र मैथानी जी विधायक की मौजूदगी में हुआ। राकेश सचान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर खादी सूत की माला पहचानकर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी के निरीक्षण के समय मंत्री जी द्वारा विभाग की इकाई द्वारा जो उत्पाद उत्पादित किये है उनकी प्रशंसा की। रंगारंग कार्यकम फूलो की होली जो प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र रही। ग्रामोद्योग में कम पूंजी में अधिक लोगों को रोजगार देने पर जनपदों से आये हुये उद्यमियों में श्रीमती सोनी शर्मा, इटावा को प्रथम पुरस्कार 15000.00 श्रीमती सपना सिंह औरेया को द्वितीय पुरस्कार 12000.00 एंव श्री प्रवीन कुमार फर्रुखाबाद को तृतीय पुरस्कार का चेक व प्रतीक चिन्ह मंत्री द्वारा देते हुय सम्मानित किया गया । मंत्री जी द्वारा माटीकला उद्योग से जुडे उद्यमियों से भी चर्चा की और उनको आ रही समस्याओं
के निदान का भी आश्वासन दिया । अशोक कुमार शर्मा जिला / परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने अपने मण्डल की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अपने क्षेत्र में हो रहे नये-नये कार्यों की जानकारी दी साथ ही साथ शर्मा द्वारा मंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रदेश के
ही नहीं देश के कई हिस्सों की इकाईयों ने प्रतिभाग किया । राकेश सचान मंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि उ०प्र० में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग को वढ़ाने का कार्य किया जा रहा
है जिसके कारण खादी तथा ग्रामोद्योग की बिकी यढ़ रही है मंत्री जी ने मौजूद जन मानस से कहा कि जो भी उद्यमी उद्यमी उद्योग लगाना चाहे उसे हम लोग 50.00 लाख रूपये तक का ऋण देते है जिसमें 25 से 35 प्रतिशत का अनुदान मुहैया कराया जाता है। मंत्री ने कानपुर को खादी ग्रामोद्योग का हब बनाने की भी बात कही। उन्होने नगर की जनता से आव्हान किया कि उक्त प्रदर्शनी में उत्पादों को खरीदें जिससे कि छोटे-छोटे उद्यमियों के उत्पादों की बिकी हो सके और लोगों को रोजगार सृजन हो सके ।
सुरेन्द्र मैथानी विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि खादी ग्रामोद्योग नवजवानों के लिय रोजगार के लिए एक बहुत बडा माध्यम है। खादी राष्ट्रप्रेम सिखाती है । खादी एक वस्त्र नही एक विचार है उन्होने आव्हान किया कि प्रदेश की बेरोजगारों को रोजगार न मांगकर एक रोजगार देने वाला उद्यमी बनना याहिये जो खादी ग्रामोद्योग एक माध्यम है।
सुरेश गुप्ता अध्यक्ष, उ०प्र० खादी ग्रामोद्योग महासंघ ने ग्रामोद्योगी इकाईयों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला जिस पर माननीय मंत्री जी समस्याओं के लिए निराकरण का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री अशोक कुमार शर्मा, अभय कुमार त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता के०के० पाण्डेय संजीव कुमार, बालगोविन्द तिवारी, इन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, अखिलेष कुमार अग्निहोत्री, राजीव द्विवेदी, मनोज शुक्ला, मनोज पाठक, सूरज प्रसाद, वरून जौहरी, हरेन्द्र निषाद एंव राजीय रावत, विवेक त्रिवेदी, राजेश कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार आदि प्रमुख थें । सक्सैना, प्रदीप गुप्ता, राकेश आदि लोग प्रमुख थे।