कानपुर-कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचौर में आकाशीय बिजली गिरने पिता, पुत्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, ग्राम रघुनाथपुर पचोर चौबेपुर में पिता ओम प्रकाश कठेरिया उम्र 45 वर्ष अपने पुत्र अंश कठेरिया उम्र लगभग 14 वर्ष के साथ प्रातः सुबह 6:00 बजे पिता, पुत्र शौच क्रिया के लिये निकले थे खेत पर बिजली गिरने से वहां पर अचेत हो गए, सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनको किया मृत घोषित लोगों का कहना है की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है वहीं क्षेत्र एवं परिवार में मातम का माहौल है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है आपको बताते चले कि परिवार में दो छोटी बेटी भी है, परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी मृतक व्यक्ति ओम प्रकाश कठेरिया पर थी अब परिजनों को प्रशासन से आगे का जीवन व्यतीत करने के लिए मदद की आवश्यकता है।
“दो बेटियों के पिता की मौत, बिजली गिरने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़”
