कानपुर-कानपुर में ऑपरेशन महाकाल 2.0 के तहत पुलिस ने जमीन खरीदी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है थाना हनुमंत विहार में सोनू तोमर, मोती सिंह समेत एक अन्य आरोपी के खिलाफ 57 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है जानकारी के अनुसार पीड़ित अशोक कुशवाहा को फर्जी जमीन दिखाकर 40 लाख रुपए ऑनलाइन और 17 लाख रुपए नकद में लिए गए, लेकिन जमीन न देकर रकम हड़प ली गई जब पीड़ित ने पैसा वापस मांगा, तो आरोपी 17 लाख रुपए और हड़पने की साजिश रचने लगे मामले की जांच एसीपी नौबस्ता द्वारा की जा रही थी, जिसके बाद आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ मकान कब्जा और धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
“कानपुर में फर्जी जमीन के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया भंडाफोड़
