कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। वे आईआईटी कानपुर में आयोजित समन्वय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा करीब एक घंटे का रहेगा।इस आयोजन का उद्देश्य नवाचार, उद्यमिता और उद्योग–अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे प्रदेश को आत्मनिर्भरता की दिशा में नई गति मिल सके। समन्वय एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षा, उद्योग, स्टार्टअप, निवेशक और सरकार के प्रतिनिधि एक साथ आकर नए अवसरों और साझेदारी पर विमर्श करेंगे। सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है। मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार ने आईआईटी परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की त्रुटि न होने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त (अभिसूचना) महेश कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) रणजीत सिंह भी मौजूद रहे।
“नवाचार और आत्मनिर्भरता पर जोर, योगी कल कानपुर में करेंगे समन्वय को संबोधित”
