मनीष गुप्ता
कानपुर। सातवें दिन गणेश महोत्सव की रौनक अपने चरम पर रही। मंगलवार को पूरे शहर में गणपति बप्पा के जयकारों की गूंज सुनाई दी। कैंट स्थित मैस्कर घाट पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ पहुंचकर अपने आराध्य गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विधिविधान से विसर्जन करते नज़र आए।
विसर्जन यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों की बारिश और आतिशबाज़ी से माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा। “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के गगनभेदी जयकारों से घाट का हर कोना गूंज उठा।
भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक़्क़त न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए थे। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही नगर निगम की टीम ने भी सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था की कमान संभाली। देर रात तक घाट पर विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। पूरे शहर में बप्पा की विदाई का नजारा भावुक कर देने वाला था। जहां एक ओर भक्तों की आंखें नम थीं, वहीं अगली बार फिर बप्पा के आगमन की प्रतीक्षा का उत्साह भी साफ झलक रहा था।