जय लंकेश कटे कलेश मीटे क्लेश मत फुको भाई मत फूको रावण नहीं तथागत है

अशोक विजयाधम्म दिवस के दिन सम्राट अशोक एवं महामानव रावण की आरती की गई

कानपुर, विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आज भारतीय दलित पैथर कार्यालय मैकराबर्टगज कानपुर में अशोक विजयाधम्म दिवस के दिन सम्राट अशोक एवं महामानव रावण की आरती की गई और भारत को बौद्धमय बनाने का संकल्प लिया गया।
भारतीय दलित पैंथर के प्रान्तीय अध्यक्ष धनीराम पैथर ने बताया कि कृषि मण्डी समिति पुखरायाँ कानपुर देहात में अम्बेडकर मेला एवं बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 10000 लोग हिन्दू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगे धम्म दीक्षा पूज्य दीप रत्न के द्वारा सम्पन्न होगा, जिसमे मुख्य अतिथि डॉ० बी०पी० अशोक (पूर्व आई०पी०एस०),मुख्य वक्ता हृदय लाल मौर्य जी (अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज), अध्यक्षता मा० बिलास खरात (राष्ट्रीय अध्यक्ष मुम्बई) आदि लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।पैंथर धनी राव बौद्ध के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा मैकरावटगंज भारतीय दलित पैचर कार्यालय कानपुर नगर से प्रारम्भ हुई जिसमें लगभग 100 चार पहिया वाहन शोभायात्रा में शामिल हुए जो कृषि मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात शोभा यात्रा में शामिल होगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव मोहन,साजिद सर,३०कोमल सिंह, कुमार सुन्दरम्,शैलेन्द्र कुमार, राजेश गौतम,डॉ० सुभाष चन्द्रा,आर०ए० गौतम, राजेन्द्र कुमार,राधेश्याम भारती, बबली गौतम सोहन भारती, नरेश कुमार, डॉ० जे०आर० बौद्ध, शिव प्रताप बौद्ध, राजेश, निर्मल कुमार, प्रभु दयाल आदिम, रंजीत निषाद, राहुल गौतम, शुभम कटियार, सरवन कैसा, जावेद भाई, रीतेश, मनीराम सोनकर, मोहन पासवान, आशीष गुप्ता, महावीर कुरील, अभी बहुजन, पंकज, कमल, मनीष राणा, परशुराम कुरील, अजय वर्मा, जय कठेरिया, विनीत कुमार, धर्मेन्द्र कठेरिया, सलमान ताज शमशाद, विनय सेन, विजय कुमार सागर, मोनू आर०टी०ओ०, जैक्शन, अंकित, दीपू कुशवाहा, राम चन्द्र निषाद, जीतू कैश्वाल, विनोद कुमार,अशोक कुमार, आकाश सिंह बादल, रानी दिवाकर,रोशन साहू, सोनू टी-स्टाल, भारत प्रसाद, सुशील गौतम, दीपक राज, गेंदा प्रसाद गोंड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद